ads header

Breaking News

बिदवास के न्यायमूर्ति विमला देवी जैन शा.स्कूल में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह न्यायमूर्ति विमला जी को ग्राम गौरव की उपाधि से किया अलंकृत

 सागर । -  जिले की सुरखी विधानसभा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल विदवास का नाम यहां पर पढने वाली एक छात्रा के नाम मध्य प्रदेश शासन द्वारा विगत वर्ष 2022 मे संशोधित नामकरण अधिसूचित कर "  न्यायमूर्ति श्रीमती विमला देवी जैन एकीकृत शासकीय हाई स्कूल विदवास " किया गया, जिस गौरवशाली उपलब्धि के परिपेक्ष मे प्रतिभा सम्मान एवं शिलालेख लोकार्पण समारोह विविध कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न कराया गया।

        इस अवसर पर प्रात: धार्मिक कार्यक्रम के उपरांत न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन एकीकृत शासकीय हाई स्कूल विदवास में शिला पट्टिका का लोकार्पण एवं अलंकरण व प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया, जिसमें न्यायमूर्ति श्रीमती विमला देवी जैन को  ग्राम गौरव  की उपाधि से स्थानीय ग्राम व जनपद पंचायत, जैन तीर्थ नैनागिरि कमेटी सहित अनेक संगठनों जनप्रतिनिधि,उपस्थित अतिथि व ग्रामवासियों ने अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र,शाल, श्रीफल,वस्त्र, उपहार भेंट किया। इसके साथ ही इस विदवास विद्यालय के शिक्षकों व प्रतिभाशाली छात्रों के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र,शाल, वस्त्र श्रीफल भेंट किये गए। इस समारोह मे न्यायमूर्ति विमला जैन के स्कूल नामकरण व गौरवशाली व्यक्तित्व पर आधारित शिलापट्ट का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। 


संविधान को गीता के समान सम्मान दें


     इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन ने अपनी जन्म भूमि एवं स्कूल के रोचक संस्मरण तथा बिदवास स्कूल से न्यायमूर्ति का सफर की संक्षिप्त गाथा बताते हुए शिक्षक व छात्र उपस्थित जन को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति संविधान को गीता के समान सम्मान देकर पालन करें ,मर्यादा और अनुशासन का पालन करते हुए चरित्रवान बने, माता-पिता व बड़ों के प्रति विनम्रता आदर और छोटों को स्नेह करें, वेटियों से कहा कि स्वतंत्र रहें लेकिन स्वच्छंद नहीं बनें। इस मौके पर सुरेश जैन आईएएस ने मप्र.शासन , स्कूल शिक्षा विभाग के प्रति धन्यवाद व आभार एवं उपस्थित समस्त अतिथि व गणमान्य नागरिकों का स्वागत भाषण ,उदवोधन करते हुए धन्यवाद आभार व्यक्त किया। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की अधिवक्ता श्रीमती चारु मोदी ने इस स्कूल को प्रतिवर्ष पांच हजार रुपये नगद के साथ ही अन्य योगदान और विमला जी ने भी इस स्कूल के लिए कई तरह से योगदान समर्पित करने की घोषणा की।


पहली कक्षा से लेकर जज तक का सफर


      इस स्कूल में पढने वाली इस छात्रा की सफलता की कहानी ने न सिर्फ पूरे प्रदेश बल्कि देश मे झंडे गाडे। 16 साल की उम्र में शादी हो जाने और एक के बाद एक चार बच्चों को जन्म देने के बाद भी लक्ष्य पाने को मेहनत रुकी नहीं और उस मेहनत का अंजाम है कि वह मप्र हाई कोर्ट की जज बनी, आज इसी छात्रा के नाम पर इस स्कूल का नामकरण किया गया। इसकी दास्ता मे इस गांव विदवास में कभी सुन्दर लाल जैन रहा करते थे जो ग्राम के न्यायप्रिय सरपंच लम्बे समय तक रहें जिनकी बेटी विमला देवी जैन जुलाई 1957 में इसी शासकीय स्कूल में दाखिला लिया और अप्रैल 1962 तक कक्षा पांचवी पास की क्योंकि उस समय स्कूल कक्षा पांचवी तक ही था लेकिन विमला देवी जैन  एक होनहार छात्रा थी जिसके बाद पढ़ाई करने वह सागर पहुंची जहां जैन मोराजी स्कूल और जैन महिला आश्रम में आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए 16 वर्ष की उम्र में ही उनकी शादी नैनागिरि निवासी सुरेश जैन के साथ हो गई, उनके जीवन साथी सुरेश जैन भी एक होनहार छात्र थे, अब वह समय भी आया जब 1978 में विमला देवी जैन का चयन व्यवहार न्यायाधीश के पद पर हो गया और उनके पति सुरेश जैन भी आईएएस के पद पर चयनित हो गए और विमला देवी जैन ने अनेकों जिलों में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दी तो वही उनके पति सुरेश जैन ने भी अनेकों जिलों में कलेक्टर के रूप मे अपनी सेवाएं दी । वर्ष 2010 में आप मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायाधीश बनी और 4 वर्षों तक इस पद पर कार्यरत रही और पूरी निष्ठा पूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान की है।


इन बिशिष्ट अतिथियों की रही उपस्थित


      आयोजन समिति के सुमति प्रकाश प्राचार्य ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि मप्र शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व सागर विधायक शैलेंद्र जैन के प्रतिनिधि के साथ ही विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीता ओंकार सिंह राजपूत अध्यक्ष नगर परिषद सुरखी, श्रीमती ममता बहादुर लोधी उपाध्यक्ष ,श्रीमती परमा गुड्डू पटेल पार्षद व श्रीमती प्रवेश रानी उम्मेद लोधी पार्षद बिदवास, श्री गंगासरण त्रिपाठी जिला एवं सत्र न्यायाधीस (सेनि.) नई दिल्ली , डा.मनीष वर्मा संयुक्त संचालक (सम्भागीय शिक्षा अधिकारी) सागर, श्रीमती सुमन मलिक इंदौर ,श्रीमती वसुधा वाष्णेय बेंगलूर उपस्थित रहे । इस मौके पर न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जी के पति सुरेश जैन आईएएस भोपाल, विकास डॉ. बीनू लंदन, विधान निधि सिंघई बेंगलूर, डा. विधि राजेश इंदौर , विजय जैन,  मुन्नी डॉ. ऋषभ देवास, पुष्पा विनोद भोपाल, देवेश व श्रीमती चारु एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली, कम्पनी सेक्रेटरी एड.विधु मोदी इन्दौर, किरण मोदी तेंदूखेड़ा , डा.विनोद मोदी फार्मर सीईओ बीडीए, प्रो.डा.चन्दा मोदी की विशेष उपस्थित रहेगी। इस समारोह में पूर्व विधायक सुनील जैन, श्रीमंत सेठ सुरेश जैन, संतोष बैटरी, संतोष घड़ी, देवेन्द्र लुहारी, प्रमोद बारदाना, जयकुमार राजश्री पात्र हाउस, श्रीमती निधि संपादक आचरण, कैलाश सिंघई, विकास सराफ, एड अरविंद रवि, एड पेट्रिस फुसकेले,पं.राजकुमार शास्त्री सागर,राजेश रागी बकस्वाहा, पं.महेन्द्र कुमार मनुज इंदौर, राजेन्द्र महावीर सनावद, राजेंद्र जैन पीए, सुरेन्द्र जैन, मनोज जैन भोपाल, मोतीलाल सांधेलिया, सत्येंद्र लोहिया दलपतपुर, सुखानंद शाह शाहगढ़ ,सुरेश गूगरा ,राकेश बण्डा, एस.के जैन प्राचार्य भगवां , पं. अशोक बम्होरी, सुरेश सिंघई सुनवाहा, अजय अहिंसा बाकल आदि अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी अतिथि एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।

    समारोह का सफल संचालन प्रो.महेन्द्र सिंघई भोपाल ने किया एवं  संयोजन व आभार विनोद मोदी भोपाल, सुमति प्रकाश जैन प्राचार्य नैनागिरि / सागर ,पं.विमल कुमार,डा.राकेश जैन बिदवास ने किया।


🙏सादर प्रकाशनार्थ


🙏वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा









No comments