विकास यात्रा से मिली सौगात सीएससी घुवारा का हुआ शिलान्यास ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
विकास यात्रा घुवारा तहसील के ग्रामीणों के लिये सौगात लेकर आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुवारा में 30 बिस्तर वाले चिकित्सालय की आधारशिला विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी द्वारा रखी गई। चिकित्सालय का निर्माण होने पर घुवारा, भगवां, बमनौरा, रामटौरिया सहित आसपास के अनेक ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी। अब उन्हें स्वास्थ्य उपचार के लिये बड़ामलहरा एवं सीमावर्ती जिले में नहीं जाना पड़ेगा।
विकास यात्रा से यह सौगात मिलने पर घुवारा तहसील एवं अन्य स्थानों के लोग हर्षित है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया। चिकित्सालय के निर्माण पर 9 करोड़ 63 लाख से अधिक राशि खर्च होगी।
No comments