ads header

Breaking News

महाराजगंज को मिली हर घर नल योजना की सौगात सभी 969 घरों में पहुंचा शुद्ध पेयजल

 विधानसभा बड़ामलहरा के ग्राम महाराजगंज में विकास यात्रा से रविवार को हर घर नल जल योजना की सौगात मिली है। ग्राम की महिलाओं एवं बालिकाओं ने खुशी व्यक्त जाहिर की और कहा अब उन्हें विपरीत स्थितियों में पानी लाने के लिये असमय बाहर नहीं जाना होगा, इस सुविधा के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।  

विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, सरपंच जयहिंद यादव एवं ग्रामीणजन की उपस्थिति में पंचायत में रहने वाले सभी 969 घरों में पाइप लाइन के जरिये शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है। जिसका शुभारंभ विधायक एवं जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया।
बड़ामलहरा ब्लॉक के 120 ग्रामों में से 82 ग्रामों में हर घर नल जल योजना का पानी पहुंचा है। शेष 38 ग्रामों में कार्य पूर्णता की ओर है। जल जीवन मिशन में बाँनसुजारा ग्रामीण समूह जल योजनांतर्गत ग्राम पंचायत में 500 किलोलीटर की उच्च स्तरीय क्षमता वाली 16 मीटर ऊंचाई वाली टंकी जल संग्रहण के लिये बनाई तो वही गांव में 23 किमी लंबाई की पाइप लाइन बिछाई गई है।

No comments