किस्मत से कई गुना सार्थक मेहनत हे - कलेक्टर संदीप जी आर
बडामलहरा।। अनुविभाग के नगर भगवा मैं रविवार को स्वामी ब्रम्हानंद बौद्धक केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्य कोचिंग सेंटर के संचालक खलक सिंह लोधी ने किया जिसमे भगवा समेत घुवारा , बमनोरा , रामटोरिया ग्रामों के छात्र छात्राओं के केरियर मार्गदर्शन हेतु क्षेत्रीय विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी , भारत सरकार के सचिव एन बी एस राजपूत , छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर , छतरपुर पुलिस कप्तान सचिन शर्मा , बदामलहेरा एस डी एम राहुल सिलाडिया सहित जिले के समस्त प्रशाशनिक अधिकारी पहुंचे कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा केरियर मार्गदर्शन हेतु प्रश्न पूछे गए जिनके छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बच्चो को अपना कैरियर बनाने के लिए सार्थक उत्तर दिए कार्यक्रम में छतरपुर कलेक्टर श्री जी आर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा जीवन की डीक्सनरी में असंभव नाम का कोई शब्द नहीं होना चाहिए हमे अपना उद्देश्य पूरा करने के लिए जीवन के सारे कामों को छोड़कर अपनी पूरी ऊर्जा अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए लगा देनी चाहिए संबोधन में क्षेत्रीय विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी ने कहा हमे जीवन में अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत एक कर देनी चाहिए श्री लोधी ने कछुआ और खरगोश की कहानी का उधारण देते हुए कहा जो जिस क्षेत्र में निपुण हो उसे उसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहिए संबोधन में छतरपुर एस पी सचिन शर्मा ने कहा जो आप को अच्छा लगता है उसी में अपना मन लगाना चाहिए असफलता सफलता के पहले की सीडी है प्रत्येक सफल व्यक्ति सफल होने के पहले एक बार असफल होता असफलता सफलता की कुंजी है कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी कार्यक्रम में कक्षा 11वी की छात्रा मुस्कान राजा ने आई ए एस बनने के लिए जरूरी योग्यता के बारे में कलेक्टर श्री जी आर से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ वही कक्षा 12वी की छात्रा शिवानी राजा ने उप निरीक्षक की तैयारी हेतु आवश्यक योग्यता के बारे में छतरपुर एस पी श्री शर्मा से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने अधिकारियो से मार्गदर्शन प्राप्त किया कार्यक्रम का मंच संचालन मंजू राजा , जितेंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी, केंद्रीय भंडारण बोर्ड की चेयरमैन अनुपमा सिंह , छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर , छतरपुर पुलिस कप्तान सचिन शर्मा, बड़ा मलहेरा एस डी एम राहुल सिलाडिया तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोशाम, सुनील बालमीक जनपद सी ई ओ मोहन लाल वर्मा सहित समस्त अधिकारीगण , कर्मचारीगण सहित सैकड़ों की तादात में छात्र छात्राओं सहित क्षेत्र वासी उपस्थित रहे
No comments