सम्मेदशिखर जी एवम अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी गुरुदेव के दर्शन हेतु लोकसभा अध्यक्ष आदरणीय ओम बिड़ला जी का सम्मेदसिखर जी मे होगा आगमन
अंतर्मना गुरुभक्त परिवार का प्रतिनिधि मंडल आज लोकसभा अध्यक्ष आदरणीय ओम बिड़ला जी से दिल्ली मे मुलाकात कर अंतर्मना महापारणा महाप्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी और इस कार्यकर्म मे आने का आमंत्रण दिया
आदरणीय ओम बिड़ला जी ने अंतर्मना गुरुभक्त परिवार का स्नेह भरा आमंत्रण सहर्ष स्वीकार. कर कहा की तीर्थराज सम्मेद शिखर जी एवम अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी गुरदेव जैसे दुर्लभ तपस्वी के दर्शन हेतु जरूर सम्मेद शिखर जी आऊंगा अंतर्मना प्रतिनिधि मण्डल से मुख्य रूप से
शहर जिला भाजपा महामंत्री जगदीश जी जिन्दल, अजय जी जैन कोटा एवम साथ मे लोकेश जी जैन कोटा
सुनील जी अंकल
सुरेश जी पांड्या
अरुण जी कोयले वाले
राजेश पाटनी
अनिल जी मितल केकड़ी
जगदीश जी जिन्दल
भी उपस्थित रहे
जय अंतर्मना
No comments