ads header

Breaking News

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री एवं सूरत साँसद दर्शनाबेन जरदोस से मिली विरागोदय समिति पथरिया पहुंच एसपी ने लिया तैयारियां का जायजा

  पथरिया - नगर में स्थित जैन तीर्थ विरागोदय धर्म धाम में 1फरवरी से 15 फरवरी तक गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी के सानिध्य में आयोजित होने जा रहे महामहोत्सव के लिए  महोत्सव प्रशासनिक समिति ने सूरत (गुजरात) पहुंचकर भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री रेलवे विभाग की, सूरत सांसद दर्शना बेन जरदोस से मुलाकात की एवं महोत्सव हेतु आमंत्रित किया।

 केंद्रीय राज्य रेलमंत्री से ट्रेनों के स्टॉप के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करके रेल्वे विभाग में कार्य हेतु तुरंत निर्देशित किया  साथ ही पथरिया नगर आगमन हेतु स्वीकृति प्रदान की एवं महोत्सव में संपूर्ण सहयोग हेतु आश्वासन दिया।

इस अवसर पर गौतम साह पूर्व मेयर अहमदाबाद, अरुण कोटारिया कोषाध्यक्ष, सूरत जैन समाज के ट्रस्टी सहित, रोहित जैन पथरिया उपस्थित रहें।


एसपी राकेश सिंह एवं एसडीओपी आर.पी. रावत ने विरागोदय पहुंचकर लिया महोत्सव की तैयारियां का जायजा


पथरिया नगर के बहुचर्चित कार्यक्रम विरागोदय तीर्थ महोत्सव से संबंधित कार्यों की जानकारी लेने पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह एवं एसडीओपी आर पी रावत ने दमोह जिले के पथरिया नगर स्थित विरागोदय तीर्थ पहुंचे एवं कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियां का जायजा लिया।

कार्यक्रम में आने वाले सभी यात्रियों एवं सभी समस्त कार्यों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए कार्य हेतु आश्वासन दिया।

इस अवसर पर क्षेत्र समिति अध्यक्ष आलोक चौधरी, महामहोत्सव महामंत्री सत्यपाल जैन, मुख्य संयोजक संदीप जैन (कानपुर), गोलू बड़कुल, जितेंद्र जैन (बंटू) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

राजेश रागी वरिष्ठ पत्रकार



No comments