ads header

Breaking News

अहिरवार समाज जिला महासम्मेलन का भव्य आयोजन सम्पन्न ।

 प्रांतीय अध्यक्ष राजेश अहिरवार समेत रविन्द्र भास्कर जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को किया सम्बोधित ।

आमंत्रित अतिथियो को जिला पंचायत उपाध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार ने किया सम्मानित ।


टेहरका :--  अहिरवार समाज संघ  जिला निवाडी के तत्वावधान में ग्राम पंचायत टेहरका में जिला स्तरीय सामाजिक महासम्मेलन एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ समरसता भोज का आयोजन जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्र अहिरवार एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री ग्यादीन अहिरवार द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम मे मुख्यतिथि के रूप में अहिरवार समाज संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेश अहिरवार जी उपस्थित रहे ।

तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता गोलिया जी , श्री अमित राय जिजौरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि , श्री एस एस सूर्यवंशी  , श्री बलीराम अहिरवार , कवि विवेक भास्कर प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाआरती तथा भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया । 

उद्घाटन सत्र को अजाक्स पदाधिकारी श्री आर पी अहिरवार ने ओजस्वी वक्तव्य के साथ शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि श्री राजेश अहिरवार ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास तभी हो सकता है जब प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वभाव और व्यवहार दोनों रूप मे  सामाजिक होना चाहिए तथा समाज के अंतिम व्यक्ति को भी शिक्षित करके मुख्य धारा मे जुडना चाहिए जिससे कि आने वाला भविष्य नौजवान पीढियों का सुनहरा यशस्वी हो सके ।

उन्होंने बताया कि अहिरवार समाज संघ निरंतर देश और प्रदेश में समाज सुधार अभियानो के चलते समाज में शोषित पीड़ित लोगो को न्याय दिलाने के लिये संघर्ष करते है ।

और कहा कि  जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी चुनाव में हिस्सेदारी इस संविधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमारा हक अधिकार हैं जिसे हम लेकर रहेगें सरकारी एवं गैरसरकारी दफतरों में भी प्रायः जातिगत भेदभाव की बजह से एस.सी.एस.टी. कर्मचारियों को अनेक प्रकार से परेशान किया जाता हैं समाज और सत्ता में आज भी जातिगत भेदभाव खत्म नही हुआ हैं जिसे समाप्त करने के लिये अहिरवार समाज संघ दृढ़ संकल्ति हैं ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती संगीता गोलिया जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में बुजुर्ग और महिलाओं का सभी को करना चाहिए क्योंकि इनसे ही हमारी परिवारिक और सामाजिक विरासत की पहचान होती है ।

नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने ग्रामीम अंचलों में हो रहे महिलाओ के साथ उत्पीड़न के खिलाफ मुखरता से अपने विचारों को रखा तथा देश में सशक्तिकरण का प्रतीक बनती बेटियों का उदाहरण देकर नारी शक्ति को प्रोत्साहित किया ।

कार्यक्रम की संयुक्त रूप से अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार श्री रविन्द्र भास्कर जिलाध्यक्ष अहिरवार समाज संघ ने आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम दलितों के मसीहा संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन मे  संघर्षों की सफल घटनाओं को मुखर विचारों के माध्यम से सांझा किया तथा गुरू संत शिरोमणि रविदास जी के आध्यात्मिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने स्थानीय व सामाजिक समस्याओं पर भी बेबाकी से बात रखते हुए कहा कि गरीब असहाय पीडित व्यक्तियों के साथ हो रहे अत्याचार अन्याय के खिलाफ एकजुट होना होगा तथा युवा पीढी को शिक्षा के साथ संस्कार देने होगे जिससे कि भारतीय सभ्यता और महापुरुषों के संघर्षशील जीवन का अनुशरण किया जा सके और इंसानो मे इंसानित का भाव जागृत रहे सामाजिक समरसता एकता और भी विस्तार से विचारों को रखा है  ।

अहिरवार समाज महासम्मेलन ने अतिथि के रूप उपस्थित अमित राय जिजौरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी अपने विचारों को रखते हुए मौजूद लोगो को भरोसा दिलाया है जिले में बेहतर शिक्षा और सुशासन प्रणाली पर भरपूर प्रयास किया जायेगा ।

कार्यक्रम का आभार एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री ग्यादीन अहिरवार द्वारा शॉल श्रीफल भेंट करके किया गया ।

उपस्थित अतिथियों समेत क्षेत्रवासियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा निर्मित संविधान हमे मौलिक अधिकार प्राप्त करता है यदि हम अपने अधिकार के प्रति जागरूक होते हुए समाज मे पीडित असहाय लोगों की सहायता करते हैं तब हमारा शिक्षित और जागरूक होने का अर्थ सार्थक होता है ।

उन्होंने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के आध्यात्मिक जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि लगन और निष्ठा का लोगो को श्रेष्ठ बनाता है इसलिए अवगुणो से दूर रहते हुए रक्षक बनना है ।

एडवोकेट लालाराम दांगी , डा. संतराम अहिरवार , नाथूराम अहिरवार , शैतान सिंह अहिरवार विदिशा , बालाराम अहिरवार संयुक्त सचिव अहिरवार समाज संघ ने भी अपने विचारों को रखते हुए कार्यक्रम को सम्बोधित किया है ।

डा.संतराम अहिरवार युवा अध्यक्ष एवं विजय सूर्यवंशी व  अन्य चिकित्सकों की विशेष टीम द्वारा श्रध्दा हेल्थकेयर सेंटर व अहिरवार समाज संघ के संयुक्त बैनर तले निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया ।

कार्यक्रम के अंत में मौजूद हजारो लोगो को एक साथ नशा के विरुद्ध संविधान की रक्षा के लिये ग्यादीन अहिरवार जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कवि विवेक भास्कर द्वारा शपथ दिलाई गई ।

कार्यक्रम का सफल मंंच संचालन कवि विवेक भास्कर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अहिरवार समाज संघ द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महंत श्री बालकृष्ण महाराज ,  सुनील अहिरवार सरपंच प्रतिनिधि , अरविन्द्र अहिरवार सरपंच रमपुराखास , डा.धीरेंद्र सुमन , बृजकिशोर अहिरवार ओरछा मंडल अध्यक्ष , शोभाराम अहिरवार , करन अहिरवार , शैलेन्द्र अहिरवार , विकास भास्कर, गौरव निर्मल , कमलेश अहिरवार , पत्रकार डी के अहिरवार , अनिल यादव, अमित जोशी , राजेश तिवारी , राजेश नापित , प्रेमनारायण यादव , अंशुल , संस्कार अहिरवार , अनूप अहिरवार , कैलाश भगत जी बीजौरा , समेत अनेक सामाजिक प्रबुध्दजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे










No comments