ads header

Breaking News

श्रध्दांजलि डा.भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर युवाओ ने निकाला कैंडल मार्च । संविधान की रक्षा ही होगी बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

 भोपाल :-- भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर कवि विवेक भास्कर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अहिरवार समाज संघ के नेतृत्व में भोपाल की ग्राम पंचायत बंगरसिया मैन मार्केट मे श्रध्दांजलि शोकसभा एवं कैंडल मार्च निकालकर बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी को याद किया ।

इस मौके पर  बंगरसिया ग्राम पंचायत प्रधान श्री  रतन सिंह , सुरेश अहिरवार जिलाध्यक्ष अहिरवार समाज संघ भोपाल , प्रिंस कुमार ठाकुर  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

श्रध्दांजलि शोकसभा को सम्बोधित करते हुए कवि विवेक भास्कर ने डा.भीमराव अम्बेडकर जी को ईश्वर की संज्ञा देते हुए कहा कि छुआछूत अन्याय और अत्याचार से पीडित दलित समाज के उत्थान के लिये डा.भीमराव अंबेडकर जी ने ताउम्र संघर्ष किया तथा उनका  राष्ट्र निर्माण में दिया गया योगदान अविस्मरणीय है ।

विवेक भास्कर ने कहा कि देश में देश आरक्षण और जातिगत दंगों की आग से झुलझ रहा है और कुछ कुंठित मानसिकता के लोग डा.भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा संविधान को मिटाना चाहते हैं ऐसी स्थिति में संविधान की रक्षा करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

ग्राम पंचायत प्रधान रतन सिंह , गौतम प्रकाश एवं प्रिंस कुमार ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी मानव जाति के लिये मसीहा है उनके जीवन के संघर्ष और उपलब्धियों को देश के युवाओ को जरूर पढना चाहिए ।

शोकसभा के अंतिम में मौजूद सैकडों लोगो को भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढकर उसकी रक्षा के लिये संकल्पित भाल से शपथ दिलाई गयी ।

इस मौके पर 

हैदर अली , संदेश राजपूत ,  विकास कुमार , यादव , कुंदन , पवन कुमार , मोहम्मद रिजवान , शिवेन्द्र राजपूत , सचिन , गौरव , दी पक कुमार सिंह , प्रशांत कुमार ठाकुर , प्रिंस सिंह , शुभम राज , विकास वावू , सुरज गोप यादव , अजीत यादव ,  प्रिंस ठाकुर ममुआ , सोन रोहतास , दुर्गेश कुमार , अजय कुमार , अंकित कुमार ,  सचित कुमार ,  गुलसन कुमार समेत सैकडों की संख्या मे स्थानीय नागरिक छात्र युवा उपस्थित रहे



No comments