भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का एकदिवसीय स्वरोजगार संधान सेमीनार संपन्न...
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का मंगलवार को स्वरोजगार संधान अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय सेमीनार जिला भाजपा कार्यालय नर्मदापुरम में संपन्न हुआ। सेमीनार के प्रारंभ में झुझोप्र के प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खण्डेलवाल, जिला संयोजक विजय चौकसे, सह संयोजक अनूप रिछारिया ने पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर सेमीनार का शुभारंभ किया। सेमीनार में स्व सहायता समूहों के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर हाई टेक किसानी के अमित बमोरिया ने ओयास्टर मशरूम की खेती, मोती की खेती, मछली पालन, अजोला की खेती, कड़कनाथ मुर्गा पालन, गेहूं, धान की आधुनिक खेती व नरवाई से अनेकों उत्पाद बनाना, गाय के गोबर से अनेकों उत्पाद बनाना, रूई की बत्ती, कच्ची घानी का तेल, अचार, बड़ी, पापड, मिट्टी के कुल्हड़ गिलास जैसे घरेलू उद्योगों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि कम जगह और कम लागत में हम यह प्रारंभ कर सकते है और उत्पादन बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
सेमीनार में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महाला, युमो जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत, किसान मार्चा जिला कार्यालयमंत्री नंदकिशोर यादव, नर्मदापुरम नगर मंडल मंत्री मनीष परदेशी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री जयबाला निगम, झुझोप्र अजय कुमार मंजारिया, जिला सोशल मीडिया प्रभारी ध्यानचंद राजू आसरे, कार्यालय मंत्री अखिलेश निगम, नगर संयोजक मोनू ठाकुर, अमीना बी, वार्ड संयोजक हरि सेवरिया, देवेन्द्र राठौर, आशीष चिन्टू नामदेव, सहित स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित हुए।
सेमीनार के पश्चात बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर डॉ. अखिलेश खण्डेलवाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल बुन्देला, सुनील कुमार राठौर, विजय चौकसे ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
No comments