ads header

Breaking News

गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज आज अंकुर कॉलोनी में करेंगे मंगल प्रवेश वर्णी भवन मोराजी मे आचार्य श्री के सानिध्य में होगा मुख्य पात्रों का चयन

 सागर /-परम पूज्य आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज संघ सहित चंद्रोदय तीर्थ चनाटोरिया से विहार करते हुए दीनदयाल कॉलोनी जैन मंदिर होते हुए, जैन मंदिर नेहा नगर मे आचार्य श्री की भव्य अगवानी  की गई।आचार्य श्री के आगमन पर जगह-जगह रंगोली, पाद प्रक्षालन डीजे, बैंड पार्टी एवं बड़ी संख्या में जनसमूह   शामिल हुआ।17 दिसंबर सुबह जैन मंदिर अंकुर कॉलोनी मे भव्य प्रवेश होगा एवं 18 दिसंबर को वर्णी भवन  मोराजी मे मंगलगिरी में आयोजित विधान के मुख्य पात्रों का चयन होगा ।


22 वर्षों के वाद हुआ नगर प्रवेश 

आचार्य श्री के संघ में सागर नगर गौरव मुनि श्री विवर्धन सागर जी महाराज एवं आयिका विवक्त श्री माताजी 22 वर्षों बाद प्रवेश हो रहा है ।आचार्य श्री नेहा नगर से बिहार करते हुए अंकुर कॉलोनी मोरा जी होते हुए मंगलगिरि में प्रवेश करेंगे।


पूर्व विधायक सुनील जैन ने लिया आशीर्वाद 

आज सुनील जैन पूर्व विधायक सागर ने आचार्य श्री के दर्शन करने नेहा नगर पहुंचे और आचार्य श्री का आशीर्वाद लिया, विभिन्न विषय पर चर्चाएं भी हुई। विरागोदय महामहोत्सव की मीडिया समिति के सदस्य राजेश रागी एवं मनीष शास्त्री ने बताया कि आचार्य श्री के सानिध्य में 1 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक विरागोदय तीर्थ पथरिया जिला दमोह पंचकल्याणक एवं यति सम्मेलन संपन्न होगा जिसमें 300 साधु साध्वी का सानिध्य  रहेगा ।यति सम्मेलन का आयोजन 6 वर्ष में एक बार होता है ।   (राजेश रागी बकस्वाहा)


No comments