ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा मेदांता मल्टी स्पेश्यिलिटी हैल्थ चैक-अप कैंप अभिनंदनीय प्रयास: संदीप जी आर कलेक्टर * * बुंदेलखंड के हज़ारों मरीज़ों की फ़्री में हुई पहले दिन जॉंचे:* महंगी जाँचें कैम्प में हो रहीं हैं बिल्कुल निःशुल्क शनिवार प्रातः 9 बजे उद्घाटन से हुई महंगी जांचों की शुरुआत

नौगाँव। समाज सेवा के अपने अनुपम योगदान व अपने संकल्प और पुण्य का उजाला फैलाने में लगातार सफल हो रहे पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अद्वितीय कार्य कर रहा है। उक्त विचार कलेक्टर संदीप जी आर  ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप तिवारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने की। जबकि पुष्पेंद्र नाथ पाठक पूर्व विधायक एवं न्यास की कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा अवस्थी रहीं।  सर्वप्रथम पूज्य दद्दाजी व शांति मिश्रा जी के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनीत रावत ने किया । 


   अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह सुशील कुमार द्विवेदी जी ने कलेक्टर महोदय का, श्री गुड्डन पाठक जी का नरेन्द्र मिश्र ने किया। श्रीअनूप तिवारी जी का स्वागत श्रीराम रिछारिया ने किया।

     नौगाँव में  आयोजित 10 और 11 दिसंबर 2022 को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगाँव में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक चल रहा है। जिसमें विश्व प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर जन समुदाय को उचित जांच के साथ बहुमूल्य चिकित्सा सलाह भी दे रहे हैं।


दो दिवसीय इस शिविर में 1154 पुरूष एवं महिलाओं की फ़्री जॉंचें हुईं।


    आज पहले दिन  कैम्प में दि दि. मेदांता मेडिसिटी गुड़गांव की टीम द्वारा कुल 1154 मरीज़ों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एस. के. तनेजा ने 248, ऑर्थोपेडिक डॉ विकास कुमार ने 322, स्त्री रोग एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ अर्शदीप कौर ने 98, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ आशीष मजूमदार ने 144, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ उवेश बाबर ने 342 मरीजों की जाँच की एवं लगभग सभी मरीजों की बी पी एवं शुगर की जाँच की गई।


       *मैमोग्राफी की जॉंच में रही दिन भर भीड़ *

आज 98 महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर की मैमोग्राफी की जॉंच कराई गई।बीएमडीटी-150, सुगर की जॉंच -189, बीपी-359, एच बी ए1 सी-476, एक्सरे-112 हुये।


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा यह बीसवां स्वास्थ्य शिविर है। इसमें दवाइयां और अन्य उपयोगी चिकित्सा उपकरणों का वितरण भी किया जा रहा है।

       शिविर में डॉक्टर आनन्द चौरसिया, डॉक्टर प्रियंका देसाई चौहान, डॉक्टर जगदीश अहिरवार, डॉ. सौरभ मिश्रा के साथ पैरामैडिकल स्टाफ़ अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे हैं।


      आज के कैम्प में शांति फार्मेसी कॉलेज नौगाँव एवं सीताराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग छतरपुर के प्रशिक्षुओं ने मरीज़ों के साथ सहयोग करने में अहम भूमिका अदा की।

*रविवार प्रातः 9 बजे पुनः दूसरे दिन स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र वासी आकर अपनी जॉंच करा लें।4 बजे समापन समारोह में सभी नागरिकों से उपस्थित रहने की अपील की ।







 

No comments