ads header

Breaking News

3 करोड़72 लाख की लागत से होने बाले भीमकुण्ड क्षेत्र के बिकास की वेदोक्त मंत्रोच्चारण के साथ रखी आधार शिला म.प्र.राज्य पर्यटन बिकास निगम की राशि स्वीकृत

 बड़ामलहरा ।मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बिकास निगम द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से सिद्धक्षेत्र भीमकुण्ड मे  3करोड़72 लाख रुपये की सौगत दी है जिसकी आज सोमवार को क्षेत्रीय बिधायक एवं राज्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष कुं.प्रधुम्न सिंह लोधी ने आधार शिला रखी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बिकास निगम के अध्यक्ष बिनोद गोटियां ने की जबकि बिशिष्ट अथिति के रूप मे पूर्व बिधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक गुड्डन पाठक,आनंद सिंह बुन्देला मौजूद रहे।

                   कार्यक्रम को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय बिधायक कु.प्रधुम्न सिंह ने कहा कि भीमकुण्ड का जहां पौराणिक महत्व है वहीं बैज्ञानिक महत्व है जब भी भूगर्भ मे प्राकृतिक हलचल होती है तो इसके सकेत यहां मिल जाते है ।पर्यटन क्षेत्र होने से लोगों को रोजगार मिलेगा ।अबार माता को भी पर्यटन स्थल घोषित किया गया है जहां कार्य प्रारंभ हो चुका है।

        पूर्व बिधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक ने कहां कि बुन्देलखण्ड क्या पूरी दुनिया मे इस तरह का स्थल नहीं है।अध्यक्षीय उदबोधन मे बिनोद गोटियां ने कहा कि मन को मोहनेवाला यह स्थान है ।आपने स्पष्ट तौर पर कहा कि यहां का बिकास क्षेत्र के अनुरूप एवं आम जनता एवं पर्यटको के हित मे अच्छा होना चाहिए जिसमें सभी सहयोग करे।आपके अलावा आनंद सिह बुन्देला ने भी संबोधित किया।

      पर्यटन बिकास निगम के कार्यपालन यंत्री किशोर चौरसिया ने कार्ययोजना के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि 3करोड़72 लागत से डे शोल्डर, कथामंच,सीड़ीया,सुरक्षा रैलिग,रोड,नहाने की अलग ब्यवस्था एवं दुकानों का निर्माण होगा जो चार माह मे पूर्ण हो जायेगा।

         कार्यक्रम के शुभारंभ मे स्वास्ति वाचन के साथ भूमि पूजन किया गया नारायण संस्कृत बिधालय के प्राचार्य सुरेन्द्र शुक्ला एवं छात्र मंयक, आशीष, शिवम एवं अन्य छात्रों ने स्वास्थिवाचन के साथ अथिति स्वागत एवं भूमि पूजन सम्पन्न कराया।कार्यक्रम का संचालन सुनील अबस्थी ने किया जबकि अभार गिरजू पटेरिया ने माना ।इस अबसर पर भीमकुण्ड क्षेत्र के मंहत संकर्षणाचार्य जी,एसडीओ(वन) ए.के.दीक्षित परिक्षेत्राधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, डा.रमेश अग्रवाल,के अलावा बड़ामलहरा एवं बक्सवाहा के भाजपा मंडल अध्यक्ष आदि के साथ भारी संख्या मे गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


No comments