ads header

Breaking News

22 वर्षीय अमन खान गोली मारी व चाकू से गोंदकर की हत्या। परिजनों का आरोप दवाइयों के नशे में चूर आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम। पुलिस मामले की जाँच में जुटी।

 एंकर:-मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना इलाके के सबनीगर मोहल्ले में उस समय सनसनी फेल गई जब दिनदहाड़े 22 वर्षीय अमन खान नाम के युवक की चाकू से गोदकर व गोलीमार कर हत्या कर दी हालांकि इस घटना की जानकारी जब पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची वहीं घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि दवाइयों के नशे में चूर करीब 5 से 6 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है , यह भी बताया कि आज शुक्रवार (जुमा)का दिन था मृतक अमन खान एक दुकान में काम करता था मोहल्ले में ही एक कार्यक्रम था जहां शामिल होने पहुंचा था उसके बाद घात लगाए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया साथ में यह भी बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी पड़ोस में रहने वाले ही हैं । वही पुलिस से लेकर जब इस पूरे मामले पर बात की तो उन्होंने बताया कि एक युवक की हत्या हुई है जिसकी जांच की जा रही है घटना क्यों की गई कितने आरोपी  इस वारदात में शामिल थे इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।




No comments