ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देश पर छतरपुर शहर के पन्ना नाका पर हाकर्स जोन को किया गया व्यवस्थित दुकानों का अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया आमजन को चलने में होगी आसानी, ट्रैफिक होगा सुगम

 कलेकटर छतरपुर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में छतरपुर शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रविवार को पन्ना नाका, नर्सिंगढ़पुरवा व आसपास रोड पर दुकानों का अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया तथा हांथ ठेले, रेहड़ी, फुटकर सब्जी व अन्य विक्रेताओं को व्यवस्थित पुनर्स्थापित करने की राजस्व, नगरपालिका और पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही की गई। तहसीलदार श्री अशोक अवस्थी ने बताया कि पूर्व में मुनादी करवाकर अतिक्रमण किए गए क्षेत्र से लोगों को सूचना दी गई थी। इसके पश्चात रविवार सुबह सात बजे से कार्रवाई की गई। जिसमें टीन शेड, अनाधिकृत सूचना बोर्ड, पन्ना नाका, सटई रोड, नरसिंगपुरवा रोड पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई, जिसमे करीब 90 दुकानें भी शामिल है जिनके बाहर का अतिक्रमण हटाया गया तथा दुबारा अतिक्रमण नही करने की सलाह भी दी गई। साथ ही फुटकर सब्जी, फल और ठेला चालकों को दुकानें व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए नपा ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग से पन्ना नाका हाकर्स जोन को चूना लाइनिंग कर व्यवस्थित किया गया तथा जगह बचने पर नए लोगों को स्थान दिया गया है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री जीआर के निर्देशानुसार महोबा, सागर, पन्ना, सटई रोड और अन्य मार्गों पर पूर्व से बने होकर्स जोन के अलावा नए हाकर्स जोन के लिए नई जगह चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसको सुव्यवस्थित किया जाएगा। जिससे आमजन को रोड पर चलने में आसानी होगी तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुगम होगी।








No comments