ads header

Breaking News

भगवान रजनीश सन्यासी ने दिगम्बर जैन मुनि को महावीर भगवान ओशो की नजर में पुस्तक प्रदान की।

  खजुराहो, प्रातः श्री मतंगेश्वर महादेव की आरती एवं शांति धारा के पश्चात दो आध्यात्मिक गुरुओं का मिलन अविस्मरणीय रहा | 

ओशो के परम भक्त एवं खजुराहो में भगवान रजनीश के विचारों को समझने वाले स्वामी प्रेम चैतन्य एवं श्री श्री 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी के परम शिष्य मुनि श्री निर्मद सागर जी का मिलन हुआ स्वामी प्रेम चैतन्य जी ने मुनि श्री को  "महावीर - ओशो की दृष्टि में"  पुस्तक प्रदान की l यह सत्संग खजुराहों की आध्यात्मिक शक्ति को विश्व पटल  पर रखने के लिए एक महत्वपूर्ण संगम है l 


इस आध्यात्मिक सत्संग में विशेष भूमिका मतंगेश्वर सेवा समिति के संतप्रिय पंडित श्री सुधीर शर्मा भाजपा नेता रविन्द्र पाठक, बुंदेलखंड निधि बैंक के विजय रजक ,  पत्रकार विनोद भारती परिवर्तन एनजीओ से वीरू सीगोट और ओशोभक्त संदीप सोनी रहे ।

जय गुरुदेव , जय मतंगेश्वर महादेव की , जय आचार्य श्री की ,जय आचार्य रजनीश की


No comments