ads header

Breaking News

कलेक्टर ने खाद वितरण व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण टोकन व्यवस्था से उर्वरक वितरण के अधिकारियों को दिये निर्देश अतिरिक्त काउन्टर बनाकर हो रहा खाद वितरण डीएमओ को व्यवस्था में कमी मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी

 कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ छतरपुर के वेयर में खाद वितरण व्यवस्था का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। कृषकों खाद लेने में कोई परेशानी का न हो जिस के लिए अतिरिक्त काउन्टर बनाकर खाद वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जीआर ने संबंधित अधिकारियों को उर्वरक वितरण स्थल पर कृषकों के लिये छाया पानी आदि सार्वजनिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री जीआर के औचक निरीक्षण में व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला विपणन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि खाद वितरण सुलभ तरीके से हो तथा वितरण स्थल पर स्वच्छता सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को केन्द्रों पर टोकन व्यवस्था से खाद वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जीआर ने डीडीए कृषि, एसडीएम तथा सभी संबंधित अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करते हुए व्यवस्थित ढंग से खाद वितरण कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री जीआर ने भंडारण आदि की जानकारी लेते हुए कृषकों से भी चर्चा की तथा उर्वरक की प्राप्त रशीद की जांच की। इस दौरान एसडीएम श्री विनय द्विवेदी, डीडीए श्री मनोज कश्यप, तहसीलदार श्री अशोक अवस्थी एवं जिला विपणन अधिकारी श्री राम स्वरूप तिवारी उपस्थित रहे।








No comments