ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का यही है नारा -हरा भरा हो गांव हमारा समस्त उन पूर्वजों को विनम्र श्रद्धांजलि जिनकी आज श्राद्ध पक्ष में पुणय तिथि है उनको शत-शत नमन॥

 धवर्रा/नौगाँव/सतना। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास धवर्रा द्वारा पूज्य दद्दा जी की पुण्यतिथि पर पावर हाउस में वृक्षारोपण किया गया ।जिसमें बेल, जामुन, पीपल का वृक्ष लगाया गया।


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के प्रेरणा स्रोत एवं अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी के पूज्य पिता स्वर्गीय गणेश प्रसाद मिश्र जी की आज श्राद्ध  पक्ष द्वितीया तिथि के अवसर पर श्रीराम रिछारिया, राहुल दुबे, ब्रजेश बाजपेयी, प्रवीण दुबे, नारायण अनुरागी, राजाराम राजपूत, रिंकू राठौर, हैप्पी राजा, दिब्बी सेन एवं न्यास के अन्य सहयोगियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।जिसमें एक पीपल एवं एक कदम का पेड़ गौशाला प्रांगण में एवं गौरैया माता मंदिर परिसर धवर्रा में  लगाए गए।

      वृक्षारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुये आज श्रीराम रिछारिया  की पूजनीय माता जी स्वर्गीय श्रीमती मनी देवी रिछारिया की भी श्राद्ध तिथि तिथि के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुत्र श्री राम रिछारिया  के द्वारा तीन पेड़ लगाए गए। जिसमें एक कदम का पेड़, एक पाखर का पेड़ एवं एक नीम का पेड़ लगाया गया है ।


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की ओर सतत  चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा एवं पितृपक्ष में जैसा आवाहन किया गया था कि न्यास के द्वारा अपनों की याद में एक पेड़ अवश्य लगाएं। इसी का निर्वहन करते हुए आज पूजनीय दद्दा जी की तिथि  एवं 

श्री राम रिछारिया जी ने अपनी माताजी की तिथि पर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सहयोगियों के साथ पांच पेड़ लगाए।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सहयोग से गॉंव भर में वृक्ष उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस वर्ष धवर्रा गॉंव में पॉंच हज़ार वृक्ष गॉंव वासियों को प्रदान किए गए हैं ।


रेलवे कालोनी सतना में हुआ वृक्षारोपण

अपना सपना -हरा भरा सतना अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास समस्त नागरिकों से विनम्र अपील करता है कि आप भी इस पितृपक्ष में अपने पूर्वज माता-पिता एवं अन्य पारिवारिक सदस्यों की तिथि पर उनकी स्मृति में एक पेड़ अवश्य लगाएं। उनकी स्मृतियाँ हमेशा बनी रहें एवं अपने छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें एवं पेड़ों का महत्व बताएं ।


आज दद्दाजी की स्मृति में पीपल, आँवला, नीम, पाखर व बरगद का वृक्ष लगाये गये।


इनकी रही उपस्थिति:

न्यास की कार्यकर्ता मनीषा सिंह,  राजीव व्यास, महेंद्र तिवारी, रश्मि सैनी, नितिन मिश्र, अनिल सैनी, सीलम सैनी, करूणेश अनुरागी, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे ।








No comments