ads header

Breaking News

आकाशवाणी तिराहा से रेल्वे स्टेशन तक टर्निंग प्वाइंट के पोल हटायें : कलेक्टर शहर में नहीं लगेंगे पान मसालों के होर्डिंग्स, योजनाओं का होगा प्रचार

 कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने एसई एमपीईबी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली से जुड़ी समस्याओं के लिए कैम्प आयोजित करें तथा निराकरण करें। साथ ही उन्होंने नपा के साथ संयुक्त रूप से आकाशवाणी तिराहा से रेल्वे स्टेशन तक टर्निंग प्वांइट व रोड से सटे हुए ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर के डिजिटल नोटिस बोर्ड लगाएं तथा होर्डिंग्स पर पान मसालों के पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं दे इनका प्रयोग योजनाओं की जानकारी में करें।

कलेक्टर ने ईई पीडब्ल्यूडी, सीईओ जप, पीओडूडा तथा समस्त कंट्रक्शन से जुड़ी एजेंसियों को निर्देशित किया कि कई वर्षों से अधुरे निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित से वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन महीने में ही कार्य शुरू करते हुए तीन समय सीमा में क्वालिटी के साथ पूर्ण होने चाहिए।


No comments