ads header

Breaking News

मंगलवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 570 से अधिक पात्रों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

कलेक्टर श्री संदीप जीआर के निर्देशन में जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में हो रहा शिविरों का आयोजन। 17 सितंबर से शुरू हुए शिवरों में पात्रों को विभिन्न योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है। सीएम जन सेवा जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं में सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा। कोई पात्र वंचित नही रहेगा। जिसके लिए पूरा जिला प्रशासन काम कर रहा है।

छतरपुर जिले के सभी जनपदों में मंगलवार के चिन्हित ग्रामों में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में केन्द्र एवं राज्य सरकार की 33 फ्लैगशिप हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ के लिए ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में आयोजित शिवरों में 2 हजार 216 आवेदन योजनाओं के लाभ एवं अन्य संबंधित हितग्राही मूलक कार्य के लिए प्राप्त हुए। जिसमें तत्काल मिल सकने वाले लाभ में परीक्षण उपरांत पात्र पाए जाने वाले 570 लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविरों में प्राप्त शेष आवेदनों के निराकरण की स्थिति को रिमार्क (आवेदन स्वीकृत/अस्वीकृत करने के आधार का विवरण देते हुए) के साथ पोर्टल पर अपलोड किया गया।







 

No comments