ads header

Breaking News

नौगांव बना अवैध गुटखा बनाने का हब प्रशासन उदासीन।

 नौगांव।। नगर में इन दिनों  देसी गुटखा बनाने का हब बन गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में आर्मी कॉलेज रोड हल्लू कॉलोनी छतरपुर रोड ग्राम ददरी बिलहरी ग्राम सिमर दा के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में पहेली पुजारी किंग बादशाह है भोला से लेकर अनेक प्रकार के ब्रांड गुटखा तमाकू और लॉन्ग इलायची मिक्स करके बनाए जा रहे हैं यह कारोबार दिन में बंद रहता है रात में फल फूलता है सूत्रों की माने कुछ दिनों से फर्जी अधिकारी बनकर कुछ लोग रात के अंधेरे में इन गुटका फैक्ट्रियों पर अवैध रूप से छापा डालकर मोटी रकम भी ऐड रहे हैं मजे की बात तो यह है कि यह सब खेल चल रहा है लेकिन प्रशासन को इसकी कानो कान खबर नहीं कुछ दिन पूर्व ही सेंट्रल जीएसटी विभाग ने कुछ गुटका फैक्ट्रियों पर छापे डाले थे लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी वह केवल हाथ पर हाथ रखे बैठी रही।


कहां कहां जाता है गुटखा।

नगर में लगभग 200 बोरा की आस पास गुटखा प्रतिदिन बनता है यह गुटका तैयार होकर नगर से लगी यूपी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के बाजारों में सुबह 4:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बाजार में भेज दिया जाता है जैसे कि बेलाताल कुलपहाड़ पनवारी महोबा चरखारी के अलावा बांदा जिले से लगे कुछ इलाकों में इसकी सप्लाई चालू हो जाती है इसके साथ साथ टीकमगढ़ जिले में पलेरा जतारा बड़ा मलहरा बिजावर सहित तमाम बाजारों में उतार दिया जाता है।

कुछ दिन पूर्व भी जिले के कलेक्टर एवं एसपी सचिन शर्मा ने अवैध कारोबार करने वालों पर शीघ्र कार्रवाई की बात की थी।

ऐसे शासन के आदेश है कि अवैध रूप से करने वाले कारोबार को शीघ्र बंद किया जाए बंद किया जाए लेकिन स्थानीय प्रशासन उदासीन बना हुआ है जबकि इस अवैध कारोबार में शासन को हर रोज लाखों का चूना लगाया जा रहा है।


रात के अंधेरे में होता है काला कारोबार।


नगर में 2 दर्जन से अधिक मशीनें शाम को 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक इस काले कारोबार में सक्रिय हो जाती हैं यह मशीन छोटे-छोटे कमरों में लगाएंगे जिसमें मात्र दो से तीन मशीनें आती है और उसमें लगभग काम करने वाले लोग 4 से 5 लोग रहते हैं बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया जाता है सुबह काम करने वाले लोगों को निकाला जाता है इस पूरी कारोबार में नगर प्रशासन पूरी तरह मौन खड़ा हुआ है कुछ दिन पूर्व जब जीएसटी की कार्यवाही हुई तो मीडिया कर्मियों ने इस काले कारोबार की जानकारी नगर के एसडीएम एवं थाना प्रभारियों को दी लेकिन केवल जीएसटी ने कार्रवाई की और विभाग ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की।


हमारी जानकारी में इस प्रकार का कोई गुटके का अवैध कारोबार चल रहा है इसकी जानकारी नहीं है अगर कोई कर रहा है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी                  टीआई संजय बेदिया जी 


आपके द्वारा जानकारी लगी है शीघ्र ही इन पर कार्रवाई की जाएगी अनु भाग्य के अंदर अगर इस प्रकार की कोई मशीनें चलती हैं तो उनको बख्शा नहीं जाएगा शीघ्र कार्रवाई की जाएगी


शशांक जैन एसडीओपी नौगांव


रिपोर्टर उत्तम राजपूत नौगॉव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश


No comments