शुद्ध पेयजल के लिए डाली जा रही दवाई
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर द्वारा आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत दिये गए निर्देशों के अनुपालन में पीएचई विभाग द्वारा सभी पेय स्रोतों जैसे कुओं, हैंडपंपों एवं ट्यूबवेल आदि में प्रदूषित रहित पानी रहने और आमजन के स्वास्थ्य की दृष्टिगत क्लोरीनेशन का कार्य किया जा रहा हैं। इसी क्रम में ग्राम मौराहा, टुड़र व बगौता सहित आदि ग्रामों के हैंडपंपों एवं कुओं में टेक्नीशियन द्वारा पानी को किटाणु रहित करने की दवा डाली गई। शेष ग्रामों में पेय जल को शुद्ध बनाने के लिए दवाई डालने का कार्य जारी है।
No comments