साइबर सेल छतरपुर की कार्यवाही.....सायबर ठगी के लौटाए 156472 रूपये
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान् अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में कार्यालय सायबर सेल द्वारा आवेदक गंभीर सिंह निवासी चंदला थाना चंदला जिला छतरपुर के सायबर ठगी में गये 96472/-रूपये एवं अजय सिंह निवासी ग्राम सरानी जिला छतरपुर के सायबर ठगी में गये 60000/-रू0 सायवर सेल की तत्कांल कार्यवाही से वापिस कराए गए। आवेदक गंभीर सिंह के साथ दिनांक 27/08/2022 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के एव0बी0आई0 क्रेडिट कार्ड के माध्य म से आवेदक के बैंक खाते से 96472/- रूपये से बिल पेमेन्टी कर दिया गया था ।
उक्त् दोनो मामले में सायबर सेल द्वारा तुरंत कार्यवाही करने पर आवेदकों के कुल 156472/-रूपये (एक लाख चार सौ बहत्तर रूपये) आवेदकों के खाते में आ गए ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल की टीम प्र.आर.212 किशोर कुमार, प्र.आर.255 संदीप सिंह, की सराहनीय भूमिका रहीं।
No comments