ads header

Breaking News

*पं. गणेश प्रसाद मिश्र दद्दा जी की 98 वीं जन्म जयंती के अवसर पर धवर्रा में श्रद्धांजलि सभा, बीज व वृक्ष वितरण कार्यक्रम संपन्न *

 *भीमकुंड संस्कृत पाठशाला में सुंदरकांड व स्वस्तिवाचन कर दी दद्दाजी को श्रद्धांजलि *


नौगाँव/भीमकुंड!आज 18 जुलाई 2022 सोमवार को पं. गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर धवर्रा पर किए गए अनेक कार्यक्रम संपन्न हुये।जिसमें प्रातः 7:30 बजे से कार्यक्रम का श्री गणेश राम नाम संकीर्तन के साथ प्रारंभ हुआ ।इसके पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें न्यास के कार्यकर्ता एवं गांव के अनेक सम्माननीय नागरिकों एवं क्षेत्र से पधारे हुए न्यास के सहयोगियों के द्वारा दद्दा जी की आदमकद प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता दी। इसके पश्चात पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा पड़ोसी गॉंव के  किसानों को एवं नौगाँव से आए हुए किसानों को फलदार वृक्षों का वितरण किया गया। सभी किसानों ने यह वचन दिया कि हम इन पेड़ों को लगाने के पश्चात अपने पुत्र की तरह सेवा करके पालेंगे एवं अगली बार इन पेड़ों की प्रगति की फोटो साथ में लेकर के आएंगे ।

इसके पश्चात न्यास के द्वारा किसानों को हाइब्रीड किस्म के सब्जी के बीज वितरण किए गए। जिसके हरेक  पैकेट में 11 तरह की अलग-अलग प्रजाति लौकी, करेला, कद्दू, खीरा, सेम, तोरई  आदि के  बीज दिए गए। किसान अपने घर एवं खेतों  में इनको लगाकर के अच्छी सब्जियां पैदा कर सकते हैं ।समापन के अवसर पर सभी को फलदार पौधे  एवं प्रसाद का वितरण किया गया।


आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरा भरा हो गांव अपना, सभी खुशहाल हों, सभी निरोगी रहें, इसके लिए सभी लोग वृक्ष लगाएं- पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं।

*इनकी रही उपस्थिति: *

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से  श्रीमती आशा रावत पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की सचिव एवं श्रीमती डॉ.  रचना मिश्रा, श्री देवकीनंदन दुबे जी, अनूप मिश्रा, श्रीराम रिछारिया, श्री गणेश शंकर तिवारी, श्री श्रीपत राजपूत, रिंकू राजा, संतोष तिवारी, साहब राजा, प्रवीण दुबे,बृजेश बाजपेई,   यादवेंद्र परिहार, पूरन रैकवार, राहुल राजपूत, राहुल दुबे, हैप्पी राजा, देवेंद्र राजपूत, मुकेश राजपूत, राकेश कुशवाहा, भूरे कुशवाहा, नारायण अनुरागी, बबलू पाल , भोले कुशवाहा, देवेंद्र अहिरवार, लखन लाल राजपूत ,विनोद रैकवार, अजय राजपूत, मुरली लाल, जय प्रकाश द्विवेदी एवं गढ़ियाँ, घिसलनी, रावतपुरा, बीरपुरा, बंछौरा, खमा, चमरूआ, ददरी, बिलहरी एवं नौगाँव जैसे अनेक स्थान वासियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।





No comments