निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही पर 5 कर्मियों को नोटिस
सहायक रिटर्निंग अधिकारी नपा छतरपुर द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही करने पर 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में जवाब देने के निर्देश दिए गए है। उक्त कर्मचारियों की ड्यूटी नगर पालिका परिषद् छतरपुर में उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग कार्य में लगाई गई थी। श्री सी.एल. प्रजापति प्राध्यापक, श्री नंदकिशोर पटेल एवं श्री नरेन्द्र सिंह सहायक प्राध्यापक बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, श्री कैलाश रजक सहायक प्राध्यापक बक्स्वाहा और श्री अविनाश त्रिपाठी उपयंत्री पीएचई छतरपुर को नोटिस दिये गये है।
No comments