ads header

Breaking News

द्रोणगिरी में 12 जुलाई को होगी आ.सौरभ सागर के वर्षायोग की कलश स्थापना ****** कल सुबह होगा मंगल प्रवेश

 छतरपुर /09जुलाई/ - जिले का सुविख्यात जैन तीर्थ द्रोणगिरि (सेंधपा) में आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज के परम शिष्य संस्कार प्रणेता, ज्ञान योगी, आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज का बुंदेलखंड में पहलीबार व 28वां वर्षायोग/चातुर्मास हेतु कलश स्थापना समारोह विविध कार्यक्रमों के साथ मंगलवार 12 जुलाई 2022 को द्रोणगिरि मे चौवीसी स्थित विशाल सभामण्डप से किया जा रहा है । आचार्यश्री का कल सुबह रविवार 10 जुलाई को मंगल प्रवेश द्रोणगिरि में हो रहा है ,जनकी आगवानी मे दिव्यघोष के साथ भारी जनसमुदाय भाग लेगा। 

      श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि कमेटी के मंत्री भागचंद्र जैन पीली दुकान व उप मंत्री राजेश रागी ने विज्ञप्ति में बताया कि गुरुदत्तादि ऋषिराजों की निर्वाण भूमि व प्राचीन गगनचुंबी जैन मंदिरों से सुशोभित व अनेक दर्शनीय स्थलों से आलोकित लघु सम्मेद शिखरजी के नाम से विख्यात इस जैन तीर्थ पर आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज का वर्ष 2022 का मंगल चातुर्मास किया जा रहा है , जिस हेतु कलश स्थापना समारोह विविध कार्यक्रमों के साथ मंगलवार 12 जुलाई को किया जा रहा है । इसके अलावा अगले दिवस 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं 14 जुलाई को वीर शासन जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है ।  जैन तीर्थ द्रोणगिरि की कमेटी ने सभी से इस पावन अवसर पर पधारकर पुण्यार्जन करने की अपील की है ।  {रत्नेश रागी बकस्वाहा}



No comments