ads header

Breaking News

श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वर्णोदय तीर्थ खजुराहो मैं वृक्षारोपण किया गया

 आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत आज श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वर्णोदय तीर्थ खजुराहो मैं वृक्षारोपण किया गया आज जैन मंदिर परिसर की आम वाटिका में 25 आम की पेड़ लगाए गए जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों समर्पित 24 पेड़ तथा आचार्य भगवन विद्यासागर जी महामुनिराज को समर्पित एक पेड़ इस तरह कुल 25 वृक्ष लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष विनोद जैन, मंत्री राकेश जैन, समिति सदस्य नरेंद्र जैन झल्लू, बंगलेश जैन, जैन समाज खजुराहो की तरफ से नीरज जैन, श्रेयांस जैन, सानू जैन, अंशुल जैन, नमन जैन, मतंगेश्वर सेवा समिति से सुधीर शर्मा, आचार्य विद्यासागर शिष्य मंडल, होटल एसोसिएशन की तरफ से अविनाश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला पुरान्त, ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहनें, नगर पंचायत खजुराहो, संजय निकुंज खजुराहो  के प्रभारी प्रजापति जी आदि उपस्थित रहे।

    जैन मंदिर परिसर से धौलागिरी हनुमान मन्दिर, सरस्वती शिशु मंदिर से दूल्हादेव मन्दिर तक सफाई की रोड के दोनों तरफ प्लास्टिक (पन्नी) डिस्पोजल से मुक्त खजुराहो हो इसके लिए नागरिकों को जागरूक किया गया।

    कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सदस्यों ने उत्तराखंड के यमनोत्री धाम तीर्थ यात्रा में जा रही पन्ना जिले की एक बस के दुर्घटना में मृत तीर्थयात्रियों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रहकर प्रार्थना की गई।




No comments