ads header

Breaking News

विश्व योग दिवस एवं संगीत दिवस के आयोजनों में इटली की राजधानी रोम में राजदूत कार्यालय द्वारा प्रातः काल में योगाभ्यास तथा संध्या काल में भारतीय शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ |

 भारत के सांस्कृतिक धरोहर पर समर मेला का शुभारंभ किया गया जो कि 29 जून तक आयोजित किया जाएगा | जिसमें सनातन धर्म, संघ, हिंदुइज्म इन इटली, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज भक्त इन इटली, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साउथ एशियन स्टडीज, ओशो सेंटर तथा ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, इटालियन आर्युवेदिक इंस्टिट्यूट, इस्कॉन हरे रामा हरे कृष्णा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे | जिसमें मुख्य रुप से अमित चटर्जी का तबला वादन एवं राकेश चौरसिया का बांसुरी वादन प्रस्तुत किया जाएगा एवं हिंदी सिनेमा की फ़िल्में भी प्रस्तुत की जाएंगी | योगाचार्य पंडित सुधीर कृष्ण शर्मा जी ने डॉ तित्ज्याना लोरेन जेत्ती की खजुराहो पर लिखी गई पुस्तक एवं खजुराहो के मंदिरों के योग से संबंधों के बारे में प्रकाश डाला |

 बुंदेलखंड के चित्रकूट, मैहर, कालिंजर, जटाशंकर एवं पन्ना के संगीत घरानों के बारे में व्याख्यान दिया | अंत में इटली में भारत की राजदूत श्रीमती नीना मल्होत्रा, संस्कृति एवं मीडिया के प्रथम सचिव श्री दीपांकर जी ने आए सभी योग एवं आर्युवेद प्रेमियों को धन्यवाद दिया | 

 इस कार्यक्रम में श्री बलेरियो दिलमोंतो,  श्रीमती क्यारा फियोरे, फ्लावियों दूरन्तिनी तथा इटालियन संसद के सदस्य, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों तथा कई देशों के राजदूत, रोम के मेयर, यूनियन इंस्टिट्यूट ऑफ इटालियन के उद्योगपतियों ने भाग लिया



No comments