ads header

Breaking News

प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण स्ट्रांगरूम, निर्वाचन सामग्री प्राप्ति एवं वितरण केन्द्र का लिया जायजा

 नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया के पुनरीक्षण के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री मदन सिंह ठाकुर द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत बड़ामलहरा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहाँ मतदान दलों को दी जाने वाली ट्रेनिंग, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदो की संवीक्षा कर एवं महाराजगंज के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम बड़ामलहरा श्री विकास कुमार आनंद उपस्थित रहे।

उन्होंने विगत सोमवार को भी जनपद पंचायत छतरपुर एवं जनपद पंचायत नौगांव के निर्वाचन के लिये बनाये जा रहे स्ट्रांगरूम, निर्वाचन सामग्री प्राप्ति एवं वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यवाही करने की समझाइश दी।

श्री ठाकुर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु प्राप्त किये जा रहे है नाम निर्देशन पत्रों की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया एवं छतरपुर तथा नौगांव के जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन प्राप्त करने की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में उन्होंने हमा एवं धमोरा में चल रही कार्यवाही का निरीक्षण किया गया। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) छतरपुर से निर्वाचन कार्य के संबंध में चर्चा की तथा  शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा सुरक्षा हेतु लगाये जा रहे पुलिस बल के संबंध में जानकारी प्राप्त की।



No comments