ads header

Breaking News

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में फूड इंस्पेक्टर अमित वर्मा की कार्यवाही !! !! नौगांव रोड पर चौबे दद्दा गोदाम और तमन्ना ट्रेडर्स के गोदाम को किया सील !!

 छतरपुर/ कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में फूड विभाग इंस्पेक्टर अमित वर्मा ने ओरछा रोड थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के साथ नौगांव रोड पर स्थित दो गुटका फैक्ट्रियों पर मारा छापा, सुमिति एकेडमी के पास संचालित थी दोनों फैक्ट्रियां, अमित वर्मा ने बताया कि चौबे दद्दा गोदाम और तमन्ना ट्रेडर्स के गोदाम को किया सील, गोदाम से भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान भी जप्त,





No comments