ads header

Breaking News

11 से 18 जून तक 15 निकायों में पार्षद पद के लिये कुल 1 हजार 599 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) छतरपुर ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत छतरपुर जिले के 3 नगरपालिका एवं 12 नगर परिषद में 11 से 18 जून तक पार्षदों के पद के लिये कुल 1 हजार 599 नाम निर्देशन पत्र किये जाकर शनिवार को प्रक्रिया सम्पन्न हुई। 18 जून शनिवार को छतरपुर नगरपालिका से 49 पुरूष एवं 83 महिला, नौगांव नपा से 18 पुरूष एवं 15 महिला, महाराजपुर नपा से 12 पुरुष एवं 16  महिला, हरपालपुर नप से  8 पुरुष एवं 14 महिलाएं, नप गढ़ीमलहरा से 4 पुरुष एवं 15 महिला, नप बिजावर से 16 पुरुष एवं 35 महिला, नप सटई से 31 पुरुष एवं 28 महिला, नप बड़ामलहरा से 14 पुरुष, 24 महिला, नप घुवारा से 19 पुरुष एवं 27 महिला, बक्स्वाहा नप से 15 पुरुष एवं 24 महिला, लवकुशनगर नप से 13 पुरुष एवं 12 महिला, चंदला नप से 7 पुरुष एवं 12 महिला, नप बारीगढ़ से 3 पुरुष एवं 7 महिला नप राजनगर से 22 पुरुष एवं 17 महिला, नप खजुराहो में 6 पुरुष एवं 17 महिला सहित शनिवार को 346 महिला, 237 पुरुष एवं 18 जून तक कुल 15 नगरीय निकायों से कुल 712 पुरुष एवं 886 महिला तथा 1 अन्य सहित कुल 1 हजार 599 अभ्यर्थियों के पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की 20 जून को सुबह 10ः30 बजे से संवीक्षा की जाएगी, जबकि 22 जून को सुबह 10ः30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थियों से नाम वापसी प्रक्रिया के बाद निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार कर प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

छतरपुर जिले के नगरीय निकायों के दो चरणों में चुनाव होंगे। प्रथम चरण में नगरपालिका परिषद छतरपुर एवं नगर परिषद खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर एवं द्वितीय चरण में नगरपरिषद बारीगढ़, लवकुशनगर, चंदला, गढ़ीमलहरा, बिजावर, सटई, बड़ामलहरा, घुवारा, बक्स्वाहा तथा नगरपालिका परिषद नौगांव एवं महाराजपुर में निर्वाचन सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों के लिये मतदान ईव्हीएम मशीन से होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा पहले चरण की 17 जुलाई को और दूसरे चरण की 18 जुलाई को प्रातः 9ः00 बजे से होगी।


No comments