ads header

Breaking News

म.प्र. राज्य निर्वाचन ने नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए कलेक्टर्स को दिए निर्देश

 अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0निर्वा0) छतरपुर ने बताया कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा 12 मई बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 की तैयारियों के संबंध में विशेष निर्देश दिए गए है। छतरपुर एनआईसी कक्ष से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर सहित संबंधित अधिकारी व्हीसी के माधयम से वर्चुअली उपस्थित रहे।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त द्वारा तैयारियों के संबंध में निर्देशित करते हुए बताया गया कि 30 जून 2022 तक उपरोक्त निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्धारित किए गए मतदान केन्द्रों का सत्यापन करते हुए जानकारी भेजें एवं मतदान केन्द्रों में लाइट, पानी, टेबिल, शौचालय एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करें और दिव्यांगों एवं वृद्ध मतदाताओं के दृष्टिगत रैम्प की व्यवस्था हो। सभी मतदान केंद्रों पर केन्द्र के नाम का लेखन कराया जाए। आयुक्त ने बताया कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा सामान्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें एवं कानून व्यवस्था के संबंध में भी बैठक कर लें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर द्वारा निर्वाचन के संबंध में समस्त अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी एवं पूर्ण में नियुक्त किए गए समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।




No comments