ads header

Breaking News

दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न चिन्हित किये गए मरीजों की विभिन्न गंभीर बीमारियों की होगी निःशुल्क सर्जरी

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन एवं सीएमएचओ के नेतृत्व में जिला अस्पताल छतरपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ। सिविल सर्जन डॉ. एमके गुप्ता ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों के चिन्हित मरीजो की निःशुल्क सर्जरी होगी। दो दिवस में शिविर में कुल 2 हजार 180 रजिस्ट्रेशन किये गए। जिसमें डिजिटल हेल्थ आईडी 187, आयुष्मान कार्ड 104 बनाया जाकर 2 हजार 63 के हेल्थ चेकअप किये गए जिसमें कार्डियोलॉजी 36, न्यूरोलॉजी 3, टेलीकंसल्टेशन 103, ईएनटी 150, नेत्र रोग 268, एलसीडी के अंतर्गत ब्लड प्रेशर के 135, शुगर के 185 मरीज, टीबी के 45, सर्जरी 135, शिशु रोग से संबंधित 212, स्किन संबंधी 138, आरटीआई एस टीआई 26,कैंसर के 25 केस, स्त्री रोग से संबंधित 333, ब्लड टेस्ट 230 का, डेंटल 87, इको 36 का किया गया, एक्स-रे 9, सिटी स्कैन 70, अस्थमा के 30 केस, मानसिक स्वास्थ्य के 162, मेडिसिन के 231, डायलिसिस टेस्ट 10 के किये गए तथा छोटे बच्चों के नियमित टीकाकरण 48, कोविड वैक्सीनेशन 110 एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत कॉन्ट्रासेप्टिव 105 लोगों को दिए गए।

20 एवं 21 मई को आयोजित जिला स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 1 एवं भोपाल के निजी अस्पतालों से आये विशेषज्ञों द्वारा जांच के उपरांत 12 बच्चों के दिल के छेद होने की सर्जरी की जाएगी, 5 बच्चों के कटे फटे होंठ एवं तालू की सर्जरी की जाएगी जिसमें यह सुविधा मरीज को शासन द्वारा निःशुल्क रहेगी और पैर में समस्या होने पर 12 बच्चो को प्लास्टरिंग एवं शूज वितरित किये गई। जन्मजात बहरापन वाले 8 बच्चो को कांकलेयर इम्प्लांट की सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। नेत्र रोग वाले 10 बच्चो को सर्जरी के चिन्हित किया गया। जिसमें 2 जन्मजात मोतियाबिंद, 4 जन्म जात भेंगापन एवं 4 अन्य सर्जरी के शामिल हैं।



No comments