बिजावर तहसील के निचले स्तर के ग्रामों में लोगों को गुड गवर्नेंस मिले, आयोजित हुआ समस्या निवारण शिविर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का तत्काल हुआ निराकरण
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के बिजावर तहसील के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशानुसार एवं लोगों को गुड गवर्नेंस मिले जिसके लिए शनिवार को तहसील बिजावर के ग्राम सुकवाहा, मैनारी, नेगुवा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों की राजस्व, पेंशन, खाद्यान्न, स्वास्थ्य, बैंक खाते संबंधित तथा ग्राम में निर्माणकार्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में नामन्तरण 18, बंटवारा 02, भू ऋण पुस्तिका 03, बीपीएल 54, पीएम सम्मान निधि 14, वृद्धावस्था पेंशन 01, कल्याणी (विधवा) पेंशन, 02, दिव्यांगजन पेंशन 01 (एक्सीडेंट केस), SBI बैंक खाते 60 आवेदन, स्वास्थ्य जाँच के लिए 20 व्यक्ति, खाद्यान्न पर्ची 02, अंत्येष्ठि सहायता 01, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना 03, मुख्यमंत्री विवाह सहायता योजना 03 आवेदन प्राप्त हुए।
प्राप्त आवेदनों का तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीएम श्री राहुल सिलाड़िया के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा फौती नामन्तरण, बंटवारा, भू-ऋण पुस्तिका, पीएम किसान, मुख्यमंत्री विवाह सहायता योजना सम्बन्धी आवेदन का तत्काल निराकरण एवं अमल में लिया गया। इस दौरान सीईओ जनपद बिजावर द्वारा खाद्यान्न पर्ची, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, कल्याणी (विधवा) पेंशन, पीएम आवास सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया एवं आवेदन प्राप्त किये तथा एएनएम द्वारा 20 ग्रामजनों की मौके पर स्वास्थ्य जांच की गयी। कैम्प में भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिजावर द्वारा 60 ग्रामीणों के खाते खोलने हेतु आवेदन फॉर्म भरवाये गये। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कदवारा में 52 आवेदन प्राप्त किये गए एवं कुछ में तत्काल निराकरण एवं कुछ आवेदनों को निराकरण के अमल में लिया गया। राजस्व दल द्वारा आदिम जाति छात्रावासों का भी निरीक्षण किया गया।
No comments