ads header

Breaking News

मीटर रीडर संघ ने रैली निकालकर बेरोजगार हो रहे मीटर रीडरो की रखी मांग|

 छतरपुर-बिजली मीटर रीडर्स कर्मचारी संघ सम्बध्द भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिले के सभी मीटर रीडरो ने श्री नरसिंह मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर वहां से रैली के माध्यम से अधीक्षण अभियंता कार्यालय पंहुचकर अधीक्षणअभियंता,म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.वृत्त छतरपुर को सौंपा ज्ञापन|


बिजली मीटर रीडर कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बुन्देला ने बताया कि आज भगवान श्री नरसिंह मंदिर प्रांगण में जिले के सभी मीटर रीडर उपस्थित हुए, जहाँ से रैली निकालते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय पंहुचकर ज्ञापन के माध्यम से अधीक्षण अभियंता महोदय के समक्ष मीटर रीडर संघ ने बीएमएस विभाग प्रमुख हरेन्द्र सिंह चंदेल,जिलाध्यक्ष नरेंद्र चतुर्वेदी,जिला उपाध्यक्ष विनोद सैनी की मौजूदगी में यह मांग रखी कि म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.संभाग छतरपुर, विजावर, खजुराहो अंतर्गत न्यायालय स्थगन प्राप्त अनुबंधित मीटर रीडर जो उच्च/श्रम न्यायालय आदेशानुसार कम्पनी में बर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे हैं,उनके न्यायालीन लंबित प्रकरण  में स्थगन आदेश के बाद ऐसा कोई आदेश पारित नहीं हुआ है जिसके आधार पर उनकी यथास्थिति हटाते हुए कार्य से प्रथक किया जाये,संघ श्रीमान आपसे विनम्र अनुरोध करता है कि न्यायालय स्थगन आदेश का परिपालन करते हुए न्यायालय स्थगन प्राप्त मीटर रीडरों की दक्षता आई डी चालू कर उन्हें यथावत मीटर रीडिंग व बिल वितरण कार्य सौंपा जाये और

माह अप्रैल 2022तक वी टेक्नॉलॉजी व पहल कम्पनी में कार्यरत सभी मीटर रीडरों को नवीन भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाये,मीटर रीडर के रोजगार से उनके परिवार का भरण पोषण, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जरूरतें जुड़ी हुई हैं,जिसे नजर अंदाज कर उन्हें 35बर्ष की आयु में बेरोजगार करना न्याय संगत नही है,संघ ने ध्यानाकर्षण कराते हुए यह मांग भी रखी कि दिनांक 15.05.2022 दिन रविवार को आपके व्दारा आदेश जारी कर A-1 फैसिलिटी कम्पनी को जो नियम शर्तें रखते हुए मीटर रीडर कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिकृत किया गया है उसमें कर्मचारी का पारिश्रमिक व कार्य दिवस के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है जो किसी भी कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए अति आवश्यक बिंदु होते हैं,वहीं नियम शर्तों में आयु संबंधी बिंदु में पहले से कार्यरत मीटर रीडरों को अधिकतम आयु 35बर्ष के बंधन से मुक्त नहीं रखा गया है,संघ ने विनम्र अनुरोध करते हुए आदेश दिनांक 15.05.2022 की नियम शर्तों में परिवर्तन कर भर्ती प्रक्रिया से लेकर कर्मचारी के पारिश्रमिक भुगतान प्रक्रिया तक जरूरी दिशा निर्देशो का स्पष्ट उल्लेख करने की मांग रखी है ताकि कर्मचारी व कम्पनी के बीच पारदर्शिता बनी रहे|संगठन जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बुन्देला ने अधीक्षण अभियंता वृत्त छतरपुर से कहा कि संघ की सभी मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए,न्यायालय स्थगन प्राप्त मीटर रीडरों को यथावत रखते हुए उनकी दक्षता आईडी चालू की करने की बात कही ताकि न्याय के लिए उन्हें पुनः न्यायालय की शरण में न जाना पड़े एवं वी टेक्नॉलॉजी व पहल कम्पनी में कार्यरत सभी  मीटर रीडरों को नवीन भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाये, ताकि आपके कार्यकाल में कोई मीटर रीडर बेरोजगार होकर अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दर दर न भटके और कम्पनी व सरकार की छबि धूमिल न हो,संगठन की सभी समस्या को सम्मान पूर्वक सुनते हुए श्रीमान अधीक्षण अभियंता महोदय ने स्थगन प्राप्त मीटर रीडरों की बिना किसी बिलंब के दक्षता आईडी चालू करवाते हुए,पूर्व से कार्यरत किसी भी मीटर रीडर को बेरोजगार न करने का संगठन को भरोसा दिलाया है|

ज्ञापन के दौरान बीएमएस विभाग प्रमुख हरेन्द्र सिंह चंदेल, जिलाध्यक्ष नरेंद्र चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष विनोद सैनी,मीटर रीडर संघ पदाधिकारी कामतानाथ मिश्रा,आदित्य पटैरिया,आशुतोष पहारिया,महेन्द्र यादव,कुलदीप खरे,याशीन खान, नरेन्द्र मिश्रा,राजेन्द्र विश्वकर्मा,ज्ञानेंद्र गंगेले,मनोज शुक्ला,बालेन्द सिंह, लवकेश अरजरिया,कृष्णप्रताप सिंह, अमित तिवारी, संतोष पटैरिया,मुकेश शर्मा,कामता प्रसाद पाल सहित सभी मीटर रीडर मौजूद रहे|




No comments