ads header

Breaking News

बिजावर के पलकौंहा, खरियानी एवं धौधन के आयोजित हुआ समस्या निवारण शिविर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का तत्काल हुआ निराकरण कलेक्टर के निर्देश पर आयोजित हो रहे शिविर

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के बिजावर तहसील के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशानुसार एवं लोगों को गुड गवर्नेंस मिले जिसके लिए रविवार को तहसील बिजावर के ग्राम पलकौंहा, खरियानी एवं धौधन में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों की राजस्व, पेंशन, खाद्यान्न, स्वास्थ्य, बैंक खाते संबंधित तथा ग्राम में निर्माणकार्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में नामन्तरण 7, बंटवारा 27, बीपीएल 74, वृद्धावस्था पेंशन 01, SBI बैंक खाते 46 आवेदन, स्वास्थ्य जाँच के लिए 40 व्यक्ति, मृत्यु प्रमाण पत्र के 21, मतदाता कार्ड सुधार के 02, ईडब्ल्यूएस के 1, जाति प्रमाण पत्र के लिए 93 आवेदन प्राप्त हुए।


प्राप्त आवेदनों का तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीएम श्री राहुल सिलाड़िया के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा मूलभूत एवं हितग्राही मूलक योजना सम्बन्धी आवेदन का तत्काल निराकरण एवं अमल में लिया गया तथा एएनएम द्वारा 40 ग्रामजनों की मौके पर स्वास्थ्य जांच की गयी। कैम्प में भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिजावर द्वारा 46 ग्रामीणों के खाते खोलने हेतु आवेदन फॉर्म भरवाये गये।




No comments