लूट एवं जान से मारने के उद्देश्य से आए 4 नकाबपोश बदमाशों ने वृद्ध दंपति के साथ कर डाली बेरहमी से मारपीट, एक आरोपी को परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा तीन फरार--
छतरपुर म.प्र/ गोकुल रैकवार पिता स्व रम्मू उम्र 74 वर्ष एवं उनकी पत्नी रामादेवी रैकवार पति गोकुल उम्र 65 वर्ष निवासी ईसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी का मामला जब दोनों दंपत्ति रात्रि करीब 11:00 बजे सो रहा था उसी दौरान चार लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुस गए और दोनों दंपति जो कि सो रहे थे उनके साथ मारपीट करना चालू कर दी, पहले पति पर डंडे से प्रहार करने पर वह बेहोश हो गया,तो पत्नी ने चिल्लाना चालू कर दिया जिस पर परिजनों एव ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया जो की जिला अस्पताल में भर्ती है तो वही तीन आरोपी मौके से फरार हो गए दोनों दंपत्ति घायल अवस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए आए हुए जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
No comments