ads header

Breaking News

11 KB हाईटेंशन की चपेट में आया युवक,इलाज कराने मौके पर पहुँचे छतरपुर विधायक--

  हाईटेंशन टूटने के कारण एक बाइक दो फोर व्हीलर में लगी आग 1 घंटे बाद पहुंची फायर विकेट जनहानि बची,बुरी तरह घायल हुआ युवक---!!


छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा मरीजों से मिले---


रामशरण रावत उम्र 40 वर्ष पिता भगवत शरण निवासी विश्वनाथ कॉलोनी रात्रि करीब 9:30 बजे जब अपने घर बस स्टैंड से होकर जा रहा था तभी महोबा रोड़ चर्ज के पास 11KB हाई टेंशन लाइन टूट कर गिरी जिसकी चपेट में आया बाइक सबार बाइक सहित दो फ़ॉर वीलर में लगी आग,फायर ब्रेकेट में कॉल करने के एक घण्टे बाद घटना स्थल पर पहुँची, तो वही छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कॉल करके MPEB के अधिकारियों से कहा कि शहर में मेंटेनेंस का कार्य जल्द चालू करें आज बड़ी घटना घट चुकी है आगे घटना घटित ना हो और वही समय पर अस्पताल पहुचकर तुरन्त ईलाज कराया।।




No comments