ads header

Breaking News

विश्व मलेरिया दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में विशाल स्वास्थ्य शिविर मेले का आयोजन किया गया है !

 जिसमे मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार जी , विशिष्ट अतिथि कलेक्टर संदीप जी आर , सीएमएचओ डॉ विजय पथोरिया , एसडीएम विनय द्विवेदी , बीएमओ  डॉ रविंद्र पटेल ,परियोजना अधिकारी अनिल नामदेव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे , सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र शिवहरे, छतरपुर सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक ,पूर्व जनपद अध्यक्ष सुधा यादव सहित नगर के समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया  !


स्वास्थ्य मेले में सभी विधाओं के विशेषज्ञ और डक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की जांच कर परामर्श सहित निशुल्क दी  गई दवाइयां  !


स्वास्थ्य मेले में हार्ट,कैंसर,स्त्री रोग, शिशु रोग,दंत,चर्म,नेत्र,कान,गला नाक,क्षय रोग सहित हड्डी रोग विशेषज्ञ, कोविड टीकाकरण,रूटीन टीकाकरण वृद्धजन एवं निशक्तजन परिवार कल्याण विभाग टीबी एनसीडी,आरबीएसके के अलग अलग काउंटरों पर ब्लड जांच त्वचा संबंधी मानसिक स्वास्थ्य सहित अन्य जांचों का निशुल्क परीक्षण किया गया है !


साथ ही स्वास्थ्य मेले में नगर पालिका के द्वारा हेल्थ आईडी तथा आयुष्मान भारत कार्ड बनाये गए हैं  !


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार के चलते नगर सहित ग्रामीण अंचलों से स्वास्थ्य मेले में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे व स्वास्थ्य मेले का लाभ लिया !


No comments