ads header

Breaking News

ग्रीन एम्बुलेंस सतना में पर्यावरण संवर्द्धन हेतु नया प्रयोग :मोतीलाल गोयल पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा ग्रीन एम्बुलेंस शहर के लिए बड़ी सौग़ात: शंकर लाल तिवारी

 ग्रीन एंबुलेंस की पूजा अर्चना के बाद रैली व वृक्षारोपण सराहनीय कार्य: अजय अग्रवाल जी *


सतना! पं. गणेश प्रसाद जैसा पुत्र डॉ . राकेश मिश्र जी जैसा भगवान सबको दे ।जो अपनी कर्मभूमि सतना के लिये बहुत आगे की सोच रखकर कार्य कर रहे  हैं। उक्त विचार आज पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यक्रम में शंकरलाल तिवारी पूर्व विधायक सतना ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि चाहे मेदांता अस्पताल के डाक्टरों द्वारा सतना में निःशुल्क कैम्प लगाना हो या स्वर्गीय बाल आपटे स्मृति वाचनालय का परिचालन हो या आज ग्रीन एम्बुलेंस की शुरुआत हो, पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ही यह सब कर रहा है। डॉ. राकेश मिश्र अपने पूज्य माता-पिता के नाम से यह कार्य कर पा रहे हैं यह गौरव की बात है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में पॉंच वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि वह भी अपने माता पिता के नाम पर दो वृक्ष लगाकर उनकी स्मृतियाँ स्थाई बनाये रखेंगे।


अतिथि देवों भव: 

सभी अतिथियों का व श्री अजय अग्रवाल डायरेक्टर दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर ब्रजेश सिंह,  विजय दुबे, लवकुश सिंह, मनीषा सिंह, जयप्रताप गुप्ता ने स्वागत किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाज सेवी मोतीलाल गोयल ने कहा कि सेवा न्यास के माध्यम से श्री  राम नवमी के पवित्र अवसर पर इस ग्रीन एम्बुलेंस का उद्घाटन शहर के लिये बड़ी उपलब्धि है ।आज के दिन व इस समय पर यह समारोह आयोजित करने से शहर में पर्यावरण के लिये बड़ी उपलब्धि होगी।  यह ग्रीन एम्बुलेंस पेड़ पौधों की रक्षा करे, यह मिश्रा जी ने सुझाव रखा था जिसे हमने सहमति देकर पूर्ण किया है।

     कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पूज्य शांति मिश्रा व पं. गणेश प्रसाद जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की । ग्रीन एम्बुलेंस की पूजा अर्चना कर शंकर लाल तिवारी व सभी अतिथियों ने नारियल फोड़कर गाड़ी को जनता के लिये समर्पित किया ।


     कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय मेहरोत्रा जी ने कहा कि यह अभियान पिछले वर्ष मास्टर प्लान में हमारे घर के पास दो पेड़ लगाकर शुरू किया गया था। आज वह पेड़ ख़ूब बढ़े हो चुके हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा  के नाम पर उनके पुत्र व मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जी ने यह पेड़ लगाये थे।आज मैंने भी अपनी विवाह की वर्षगाँठ पर पेड़ कीं बुकिंग कराई है। सभी को डॉ. राकेश मिश्र जी की भावना समझकर अपने जीवन के विभिन्न अवसरों पर यह पेड़ लगाना चाहिए । 


डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि इस अभियान में  980 पेड़ अभी तक लगाये जा चुके हैं । इस अवसर पर एक मार्मिक अपील व वृक्षारोपण हेतु गीत लांच किया गया है। जो गीत घर घर जाकर परिजनों को पेड़ लगाने के लिये प्रेरित करेगा। आज योगेश ताम्रकार जी, नरेंद्र शर्मा जी, अजय मेहरोत्रा, मनीषा सिंह, ब्रजेश सिंह, राजीव जैन (गुरूग्राम), संजीव कुमार( गुरूग्राम), अनिल कुमार(गुरू ग्राम) ने अपनी विवाह वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 1500 रूपये देकर पेड़ लगाये हैं। यह अभियान निरंतर चलाया जायेगा । हर पेड़ पर नंबर व देखरेख के लिए डिजिटल डाटा रखा जायेगा।न्यास के द्वारा साल भर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा  है ।सेवा न्यास के द्वारा जितने भी वृक्ष रोपित किये गए हैं वह आज भी सुरक्षित हैं।उनमें से कई पौधे तो फल भी देने लगे हैं। उन्होंने जनता  से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना सपना- हरा भरा सतना अभियान से जुड़कर वृक्ष लगायें। 


* ग्रीन एम्बुलेंस में यह होंगी सुविधायें:* 


इसमें न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधों की देखरेख की जाएगी।इस सर्वसुविधा युक्त ग्रीन एम्बुलेन्स में गैंती, फावड़ा, ट्री गार्ड, पौधे, मिट्टी, खाद और पानी की टँकी मौजूद रहेगी।यह एम्बुलेन्स सेवा पूरे दिन सतना नगर में गली गली घूम घूमकर न्यास द्वारा रोपित पौधों के अलावा अन्य संस्थाओं के द्वारा रोपित वृक्षों की भी सेवा करेगी।


व्यंकटेश मंदिर में हुआ ग्रीन एंबुलेंस का पूजन:

सेवा न्यास कार्यालय नेह निकुंज बम्हनगवां से वाहन रैली में महिलाओं व नौजवानों ने मुख्तियार गंज में व्यंकटेश मंदिर में  पूजार्चन किया। 


वृक्षारोपण व वाहन रैली संपन्न: सतना  नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये  व्यंकटेश मंदिर में पूजा के उपरांत भरहुत नगर पार्क में  वृक्षारोपण भी किया गया। प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ ।

इनकी रही उपस्थिति:

डॉ. सुनील अग्रवाल, अनंत सोनी, नरेन्द्र शर्मा, प्रो. जीपी रिछारिया, संजय अग्रवाल, प्रो. राजेन्द्र त्रिपाठी, श्रीमती मनीषा सिंह, जान्हवी त्रिपाठी, चाँदनी श्रीवास्तव, नीलम गुप्ता, नीता सोनी, संध्या उर्मलिया, अंजना तिवारी, जूली पीटर, अजय मिश्रा, अरविन्द सिंह पप्पू, अफ़सर सकरिया, राकेश प्रताप सिंह, जयप्रताप गुप्ता, विजय दुबे, रवि द्विवेदी, कमलेश्वर अग्रवाल, नितिन मिश्रा, लवकुश सिंह, राहुल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।






No comments