ads header

Breaking News

पानी की किल्लत को लेकर हुआ मटका फोड़ आंदोलन पानी की परेशानी से नगरवासी परेशान

महाराजपुर// अभी गर्मी ने पूरी तरह से  दस्तक ही नहीं दी कि उसका असर नगर में दिखने लगा बीते 15 रोज से कई वार्डों में पेयजल सप्लाई ठप है जिस कारण से वार्ड वासियों के सामने जल संकट ने बिकराल रूप धारण कर लिया है यदि गर्मी शुरू होने के पहले यह हालात हैं तो आगे तो भगवान भरोसे ही होगा यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि नगर पालिका के पास आगामी गर्मी को लेकर कोई भी पुख्ता योजना जल संकट से निपटने के लिए नहीं बनाई गई पीने के पानी की किल्लत नगर में इस कदर बढ़ गई है कि लोगों को पानी के लिए 15 दिन तक इंतजार करना होता है नगरपालिका कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पेयजल समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है नागरिकों ने नगर में बढ़ते पेयजल संकट को दूर करने की मांग को लेकर आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवी उपाध्याय को ज्ञापन सौपते हुए जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की।


खाली मटके लेकर प्रदर्शन करने पहुँचे लोग


नगर के वार्ड क्रमांक 5,6,7,8,9,10 के लोग आक्रोशित होकर हाथों में खाली मटके लेकर दोपहर नगरपालिका प्रांगण पहुँचे और नारेबाजी करते हुए मटके फोड़कर महिलाओं ने प्रदर्शन किया और अपनी मांग रखी ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिन से पानी की सप्लाई बंद है जिससे रोजमर्रा के काम भी नही हो पा रहे है और इन दिनों बच्चों की परीक्षा भी चल रही है और बिना पानी के कुछ नही हो पा रहा है इसलिए पानी की सप्लाई दो से तीन दिन में ही दी जाए जिससे कि समस्या का समाधान हो  सकें वरना सभी लोग अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे


         इनका कहना है 


मेरी ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पानी की समस्या को जल्द से जल्द खत्म किया जाए।


 

No comments