ads header

Breaking News

बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर मे गोलीबारी करने वाले 04 आरोपीगणों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 दिनाँक 04.04.2022 को फरियादी अब्दुल सोहेल उर्फ बिल्लू पिता अब्दुल सत्तार, उम्र 33 वर्ष, निवासी बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि कल दिनाँक 03.04.2022 को इसके घर पर छज्जे पर घूँमते समय इसकी एवं इसके भाई अब्दुल समीर उर्फ भैया काटर की पुरानी बुराई चलने वाले लोगों में से 1. प्रखर शर्मा, 2. दिनेश पाल, 3. रणवीर परमार उर्फ राणा, 4. देवेन्द्र पाल, 5. तेज प्रताप सिंह ने मोटर साइकिलों से आकर गंदी-गंदी गालियाँ देते हुये जान से मारने की नियत से इसके ऊपर कट्टों से फायरिंग की जो यह छुपते हुये बचा जो रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.-228/22, धारा-307,294,506,34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय् द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये प्रकरण के आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निरी. अनूप यादव थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर को निर्देशित किया गया। प्रकरण के आरोपीगणों द्वारा घटना के उपरांत घटना कारित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर स्वयं एवं अपनी गैंग का बर्चस्व कायम करने एवं आम जन को भयाक्राँत का कार्य किया जो प्रकरण में और गंभीरता आ जाने से श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय् द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार श्री विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं श्री लोकेन्द्र सिंह  नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली छतरपुर की पुलिस टींम के द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपीगणों की पतारसी हेतु लगातार छापेमार कार्यवाही कर दिनाँक 06.04.2022 को प्रकरण में 04 आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगणों से घटना में प्रयु्क्त कट्टा, कारतूस व मोटर साइकिल जप्त की गई। प्रकरण में गिरफ्तार हुये आरोपियों में से आरोपी तेज प्रताप सिंह, निवासी गठेवरा द्वारा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठेवरा गाँव में कुछ समय पूर्व ही एक विशेष समुदाय वर्ग का घर गिराने का अपराध घटित किया था। आरोपी रणवीर सिंह उर्फ राणा जो कि आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध कई आपराधिक प्रकरण कायम है। मामलें के एक अन्य आरोपी प्रखर शर्मा के द्वारा इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर बर्चस्व स्थापित करने का कार्य किया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगणों को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा सभी आरोपीगणों को जेल भेजा गया है।   

उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अनूप कुमार यादव थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, उनि, मनोज गोयल, उनि. सुरेन्द्र मरकाम, उनि. (रे.) रिषभ सिंह, प्र.आर.183, उमेश तिवारी, प्र.आर.966, राजेश अहिरवार, आर.638, दीप सिंह, आर. 1382, प्रशाँत यादव, आर. 110, उमेश अग्निहोत्री, म.आर.363, अरशा खान, म.आर. प्रतिभा खरे, के द्वारा तत्परता से कार्य करते हुये मामलें में आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


No comments