ads header

Breaking News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरबई मे महिलाओ का सम्मान किया गया

 सम्मान समारोह में प्रशासनिक अधिकारियो के अलावा राजनैतिक दलो के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह जादौन एवं थाना प्रभारी नंदकिशोर सोलंकी ने महिलाओ के सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा वर्तमान समय में महिलाओं के रहन सहन में काफी बदलाव आया है ।सामाजिक प्रशासनिक व्यवसायिक व राजनैतिक क्षेत्र में 11 प्रतिशत महिलाओं की सहभागिता है जो काफी कम है उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की शुरुआत घर से ही होती है महिलाओं का बजूद उनकी आत्म निर्भरता से है और इसके लिए महिलाओं का शिक्षित होना अवश्यक है 

कार्य क्रम मे उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन एवं नंदकिशोर सोलंकी ने कहा कि पर्दा प्रथा का चलन धीरे-धीरे कम हो रहा है महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है और तरक्की के रास्ते खुल रहे हैं उन्होंने महिलाओं व बच्चों को शिक्षित होनें पर बल दिया ।महिलाओं को सोशल मीडिया संबंधित जागरूक करते हुए कहा कि डिजीटल युग व मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग से लोग ठगी के नए नए रास्ते अपना रहे है ऐसे में हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है सोशल मीडिया के लालच भरे संदेशो के झांसे में न आएं ।अंजना लिंक को किलक न करे ।बैंक एकाउंट व ओटीपी कि गोपनीयता किसी को न बताए सोशल मीडिया पर अपरचित लोगों से दोस्ती न बनाएं यह खतरनाक साबित हो सकती है कार्य क्रम में पूर्व प्राचार्य के पी अग्रवाल रिसी त्रिपाठी सुरेश दुबेदी 

समाजसेवी इन्द्र दंत पाण्डेय 

मैकूलालअनुरागी रामकिशुन चतुर्वेदी संजय गोस्वामी रामेश्वर पटेल रामबिशाल विश्वकर्मा 

रामकिशुन चतुर्वेदी अद्भुत आवाज सरबई से


No comments