छतरपुर एवं राजनगर नायब तहसीलदार ने किया वेयरहाउसों का भौतिक सत्यापन
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में जिले में वेयरहाउसों, मंडियों एवं ओपन केप का भौतिक सत्यापन राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा लगातार जारी है। इसीक्रम में छतरपुर नायब तहसीलदार श्री आनंद कुमार जैन ने खैरों मातगुवां एवं बमीठा, चंद्रनगर और गंज वेयरहाउस का श्री विजय कांत त्रिपाठी नायब तहसीलदार राजनगर द्वारा राजस्व दल के साथ निरीक्षण कर कुल उपलब्ध भण्डारण क्षमता, भण्डारित मात्रा एवं रिक्त क्षमता की जानकारी ली गई।
No comments