ads header

Breaking News

संतों के सानिध्य में पुनः चालू हुई चाचा की रसोई--

 कोरोना के कारण कुछ दिनों के लिए स्थगित की गई थी चाचा की रसोई का संचालन अब पुनः छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के द्वारा चाचा की रसोई को चालू करने का निर्णय लिया गया इसी तारतम्य में आज चाचा की रसोई का शुभारंभ पुनः संतों के सानिध्य में एवं छतरपुर विधायक के पुत्र निखिल चतुर्वेदी के द्वारा मां अन्नपूर्णा के श्री चरणों में आशीर्वाद लेते हुए संतों की उपस्थिति में चाचा की रसोई का शुभारंभ किया गया और पूर्व की भांति यह पुनः उसी समय से चालू की गई, जिसमें गरीब असहाय लोगों को भरपेट भोजन प्राप्त हो सकेगा, तो वही राजेंद्र अग्रवाल ने समाजसेवियों से अपील की है निरंतर सेवा भाव से कार्य करने के लिए चाचा की रसोई में सम्मिलित हो और पुण्य लाभ कमाएं।।



No comments