बड़ामलहरा न्यायालय में हुआ लोक अदालत का आयोजन ।
बड़ा मलहरा न्यायालय परिसर में आज शनिवार को नेशनल लोक अदालत के बैनर तले लोक अदालत का आयोजन हुआ ।
खंडपीठ क्रमांक 26 के न्यायाधीश श्रीमान आशीष कुमार मथोरिया ने खंडपीठ क्रमांक 27 एवं खंडपीठ क्रमांक 26 के न्यायाधीश श्री ऋषि तिवारी एवं राज पांडे सहित समस्त अधिवक्ता गण एवं न्यायिक कर्मचारियों की उपस्थिति में लोक अदालत का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
सिविल न्यायालय बड़ामलहरा में लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निपटारे हेतु तीन खंडपीठ ओं का गठन किया गया ।
नेशनल लोक अदालत में विभिन्न विभागों से आये कुल 415 लोक अदालत मैं निपटाने हेतु रखे गए थे जिनमे से 52 प्रकरणों का निराकरण किया गया ।
वही 144 व्यक्ति लोक अदालत के माध्यम से लाभान्वित होंगे है महिला संबंधी मामलों में से कुल 22 प्रकरणों का निराकरण किया गया ।
वही लोक अदालत मैं प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में बैंक संबंधी 1929 मामले में से 18 मामले निराकृत कर 6 लाख 22हजार 432 रुपये की बसूली की गई ।
नगर परिषद संपत्ति कर के 119 मामलों में से 16 निराकृत कर 78 हजार 283 रुपये की वसूली हुई एवं जलकर में 63 मामलों में से दस निराकृत कर 25 हजार 683 रुपये की वसूली हुई ।
No comments