ads header

Breaking News

जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को अवस्थाओं को लेकर लगाई फटकार--

 जब तक व्यवस्था में सुधार नहीं होगा औचक निरीक्षण करते रहेंगे-- संदीप जीआर कलेक्टर छतरपुर


छतरपुर कलेक्टर के साथ ADM, SDM, तहसीलदार रहे मौजूद--


इन अव्यवस्थाओं पर लगाई कलेक्टर ने फटकार--

1- जिला अस्पताल में फैली गंदगी को हटाने

2- खराब पड़ी एम्बुलेंस को हटाने

3- सुआरो के प्रवेश 

4- टूटी पड़ी बाउंड्री वॉल के कारण रहे आवारा जानवरों पर रोक लगाने एवं बाउंड्री वॉल निर्माण करने-

5- जर्जर हालत में पड़ी बाथरूम-

6- सिविल सर्जन कक्ष के पीछे बड़ी जमीन में गंदगी

7- विकलांगों के लिए बनाए गए रिप्टा को सही करने-

8- जिला अस्पताल के अंदर खुली पड़ी नालियों में कचरे को हटाने एवं नालियों को बंद करने के लिए दिशा निर्देश-

9- रेबीज के इंजेक्शन की व्यवस्था करने के लिए दिए निर्देश।।

10- कोविड सेंटर के बाहर लगे टिन सेट की जगह का उपयोग करने।

11- पोस्टमार्टम रूम के बाहर फैली गंदगी को हटाने एवं टूटी और खुली पड़ी बाउंड्री को सही करने एवं बंद करने के दिए निर्देश।।



इन सब मुद्दों पर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए उन्होंने तत्काल ही नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया




No comments