ads header

Breaking News

आओ मिल कर बनाये स्वच्छ सुन्दर और प्रदुषण मुक्त शहर

 कचरा मुक्त और स्वच्छ शहर बनाने कलेक्टर ने किया सघन भ्रमण


किशोर सागर, प्रताप सागर तालाबों की सफाई पर जोर दिया


स्वछता से है शहर की पहचान


खुले में पड़े कचरे को समुचित निपटारे पर जोर दिया


कोई लाव लश्कर नही लेकिन लक्ष्य है सामाजिक सरोकार

-------

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मंगलवार को प्रातः काल में छतरपुर शहर के किशोर सागर, प्रताप सागर क्षेत्र का सघन भृमण किया करते हुए स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने तालाबों की समुचित सफाई पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि तालाबों के साथ साथ शहर के खुले स्थानों में बिखरे कचरे का समुचित रूप से सतत निपटारा किया जाये। यह कार्य प्राथमिकता पर हो। कलेक्टर ने कहा कि शहर को जन सहयोग से कचरा मुक्त करने और स्वच्छ बनाया जायेगा। लोगों से अपील की गई है कि स्वच्छ शहर बनाने में कचरे को खुले में नही फेंके। कचरे को पेटी में ही डाले। दुकानदारों से भी अपील की गई है कि वह भी दुकान के बाहर कचरा नही फैलाये कचरे को नियत स्थान पर ही डाले। इसीलिए कलेक्टर निकल पड़ते है शहर की सड़को पर स्वच्छता की जानकारी लेने के लिए साईकिल और मोटर साईकिल पर शिवरात्रि की प्रातः शहर के तालाबों का विजिट किया और साफ बनाने पर जोर दिया तो श्रद्धालुओं और शहरवासियों से अपील की गई तालाबों में कचरा नही डाले। कलेक्टर सबसे पहले वह सटई रोड पहुँचे, इसके बाद पुलिस लाइन रोड होते हुए नया मोहल्ला तिराहा एवं बाजार रोड होते हुए डाकखाना चौराहा, जिला अस्पताल से वापस पन्ना नाका तक भ्रमण किया। इस दौरान सटई रोड पर सड़क किनारे कचरा पाए जाने पर वहां पर सफाई कराने, चौपाटी के पास सफाई कराने एवं होमगार्ड कार्यालय के पास रखी एक गुमटी को हटाने के निर्देश दिए। तुरन्त ही इस कार्य को नपा द्वारा कराया गया।




No comments