ads header

Breaking News

*सामूहिक परिणय यज्ञ धूमधाम से होगा: डॉ. राकेश मिश्र * *25 वीं वर्षगाँठ मनेगी धूमधाम से: धीरेंद्र गुप्ता *

 नौगाँव/सतना! पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आगामी 15 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जा रहा सामूहिक परिणय यज्ञ कार्यक्रम धूमधाम से होगा। इस हेतु आज बुधवार को श्री गणेश आई टी आई के सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी द्वारा की गई।बैठक में आयोजन की व्यवस्थाओं संबंधी चर्चा की गई।  दायित्व व कार्य विभाजन किया गया। न्यास के अध्यक्ष डाँ राकेश जी ने बताया कि सामूहिक परिणय यज्ञ के पंजीयन पूर्ण हो चुके हैं। उपहार सामग्री में सोफ़ा सैट, कूलर, पलंग, डनलप के गद्दे, बड़ा स्टील बाक्स, अलमारी गोदरेज, सिलाई मशीन, रज़ाई, चादर, कंबल, तकिया सहित पॉंच सौ लीटर पानी की सिंटैक्स टंकी, 167 बर्तनों का सैट, सोने का मंगलसूत्र, कील, चाँदी की पायलें व बिछिया दिया जायेगा। सभी वधुओं को लहंगा, चुनरी, ब्लाउज़ व दूल्हे राजा की संपूर्ण ड्रेस कोट, पैंट, शर्ट प्रभात टेलर  नौगाँव के यहॉं नाप देकर सिलाई कराई जा रही है।इस वितरण की तैयारी भी पूर्ण हो चुकी है।


  इस विवाह समारोह में देश के विभिन्न स्थानों से ख्यातिमान व्यक्तियों की सहभागिता होने वाली है।


25वीं सालगिरह पर आयोजन होगा विशेष


इस वर्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डा. राकेश मिश्र जी एवं श्रीमती प्रमिला मिश्रा के 25 वीं वैवाहिक वर्षगाँठ  के उपलक्ष्य में धवर्रा में 25 कन्याओं के होने वाले इस विशाल आयोजन हेतु सभी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएँ प्रेषित कीं हैं।


*इनकी रही उपस्थिति *

आज की बैठक में पूर्व विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, हरिश्चंद्र द्विवेदी, धीरेंद्र गुप्ता, सन्नो सक्सेना, धीरेंद्र गौर, नरेंद्र मिश्रा, ब्रजेश अग्रवाल, विनायक श्रीवास्तव, बॉबी असाटी, सुनील रावत, सुशील द्विवेदी, अनूप मिश्रा, प्रवीण दुबे, मोहित मिश्र, सौरभ मिश्र, मनोज तिवारी, ब्रजेश वाजपेयी, विराज तिवारी, लव सुल्लेरे, सुशील पटैरिया, श्रीराम रिछारिया सहित न्यास के कार्यकर्ता  बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।




No comments