ads header

Breaking News

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 को जिला स्तर पर 11 और खण्ड स्तर पर 17 सहित 28 खण्ड पीठ गठित

छतरपुर जिले में भी 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत आयोजित होगी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा हृदेश श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला न्यायालय छतरपुर 11 सहित जिले के तहसीलों में 17 सहित 28 खण्ड पीठ गठित की गई है। सचिव एवं जिला न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनिल कुमार पाठक ने बताया कि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में 5 हजार 231 प्रकरणों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण होगा। इसमें न्यायालयों में लंबित 3 हजार 492 प्रकरण खण्ड पीठों के समक्ष निराकरण हेतु रेफर किये गये है। लोक अदालत में संपत्तिकर एवं जलकर शर्तों के साथ छूट दी जाएगी।


 

No comments