ads header

Breaking News

मिथिलांचल सामाजिक संस्थान का सरस्वती पूजन समारोह संपन्न

 भोपाल/राजधानी में मैथिल समाज की प्रतिनिधि संस्था मिथिलांचल सामाजिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा प्रतिवर्ष वसंत पंचमी के पुनीत अवसर पर वीणावादिनि मां सरस्वती के पूजन समारोह  की गौरव शाली परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी  संपूर्ण विधि विधान के साथ भव्य सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन किया गया । संस्था के अध्यक्ष  कृष्ण मोहन झा ने बताया है कि  समारोह का शुभारंभ आरोगय भारती के केंद्रीय कार्यालय में प्रातः १० बजे सरस्वती पूजन से हुआ इस वर्ष कोविड की वजह से कार्यक्रम के स्वरूप में बदलाव किया गया और सरस्वती पूजन मैथिल परंपरा अनरूप मनाया गया  इस अवसर पर संस्था की महिला मोर्चा द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई|  भजन उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया| इस अवसर पर आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉक्टर अशोक वाष्णेय संस्था के संरक्षक एच. एम.मिश्रा ,सहित गणमान्य मौजूद थे| आयोजन को सफल बनाने में संस्था के उपाध्यक्ष मिहिर कुमार,महासचिव जितेन्द्र मिश्रा,कोषाध्यक्ष यदुवंश झा,ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया|




No comments